1 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
जुमेरात, 20 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं‘आप (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के साथ हजरत अबू बकर (रदिअल्लाहो अन्हो), हजरत उमर (रदिअल्लाहो अन्हो), और हजरत उस्मान (रदिअल्लाहो अन्हो), भी थे, अचानक उहद पहाड़ लरजने लगा तो आप (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने अपने पांव से पहाड़ पर ठोकर मारकर फरमाया, उहद, ठहरा रह कि तुा पर एक नबी, एक सिद्दीक और दो शोहदा ही तो हैं।’
- बुखारी शरीफ
लखनऊ : आईएनएस, इंडिया लखनऊ का मशहूर रूमी दरवाजा मुहर्रम-उल-हराम के दौरान मातमी जुलूस बरामद किए जाने की खातिर दो दिन के लिए दुबारा खोला जाएगा। आरक्योलोजीकल सर्वे आफ इंडिया (एएसआई) ने मरम्मती काम के लिए दरवाजे से गुजरने वाली ट्रैफिक को रोक दिया था लेकिन मुहर्रम के दौरान जुलूसों की 400 साल पुरानी रिवायत को बरकरार रखने के लिए उसे जुमेरात 20 जुलाई और 26 जुलाई को दुबारा खोल दिया जाएगा।
Must Read
रिपोर्ट के मुताबिक रूमी दरवाजे से दो जलूस बरामद होंगे, यकम मुहर्रम (जुमेरात) को शाही जरीह का जुलूस और 7 मुहर्रम, 26 जुलाई को जनाब कासिम की मेहंदी का जलूस निकलेगा। इस्लामी साल का पहला महीना मुहर्रम जुमेरात से शुरू हो गया है। शीया रवैय्यत हिलाल कमेटी के चेयरमैन मौलाना सैफ अब्बास के मुताबिक मंगल को इस्लामी महीने मुहर्रम का चांद नजर नहीं आया। लिहाजा ाहजा बुध को खत्म होगा और मुहर्रम की पहली तारीख जुमेरात को होगी । वहीं , इमाम ईदगाह मर्कजी रवैय्यत हिलाल कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि यौम आशूरा 29 जुलाई को होगा।