Top News

काबुली सरकार के 124वें तारीखी उर्स पर तकरीरी प्रोग्राम

शाअबान उल मोअज्जम, 1447 हिजरी 

  फरमाने रसूल     

"जो कोई नजूमी (ज्योतिश) के पास जाए फिर उससे कुछ पूछे तो उसकी चालीस रात की नमाज़े क़ुबूल न होगी।"

- मुस्लिम


bakhtawar adab, hamza travel tales, nai tahreek


✅ बख्तावर अदब : दुर्ग
 

    हज़रत बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलैह का 124वां तारीखी उर्स पाक 14-16 फरवरी को मनाया जाएगा। 



    उर्स की तैयारियों को लेकर गुजिश्ता दिनों मुनाकिद शाबान उर्स पाक कमेटी की मीटिंग में इस साल उर्स के मौके पर मशहूर-ओ-माअरूफ मुकर्ररीन को बुलाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा उर्स के आखिरी रोज कव्वाली का भी प्रोग्राम रखा गया है। 

    कमेटी के जुनैद आज़मी ने बताया कि इस साल शाबान उर्स पाक को बड़े पैमाने पर मुनाकिद किए जाने का फैसला लिया गया र्है। बैठक मे शाबान उर्स पाक कमेटी के सदर अफ़ज़ल हुसैन, आफताब रब, भाजपा युवा नेता इकराम कुरैशी, मोहम्मद सिराजुद्दीन, मोहम्मद खालिक, गुल्ला भाई, मोहम्मद आवेज, नारायण भाई, भागवत यादव, अश्वनी ठाकुर, अलोक शिवहरे, गोकुल सिन्हा, हामिद खान, नासिर भाई, महफूज आलम, साबिर पवार के अलावा मआशरे के लोगों ने शिरकत की। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने