✅ नई तहरीक : दुर्ग
यौमे जम्हूरिया के मौके पर 26 जनवरी को दरगाह हजरत बाबा अब्दुर्रहमान शाह काबुली, रहमतुल्लाह अलैह के कैंपस में सुबह साढ़े आठ बजे परचम कुशाई की जाएगी। दरगाह इंतेजामिया कमेटी के सदर सैयद रज्जब अली और खादिमे आस्तान अन्नू भाई ने अवाम से इस मौके पर कसीर तादाद में शिरकत की अपील की है।
जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख समिति में परचम कुशाई नौ बजे
जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख समिति मर्यादित के पुराना बस स्टैंड में वाके दफतर में सुबह 9 बजे परचम कुशाई की जाएगी। मेहमाने खुसूसी अशोक राठी, नायब सदर, जिला भारतीय जनता पार्टी व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज होंगे। तकरीब की सदारत प्रकाश देशलहरा, सोशल वर्कर करेंगे। इस मौके पर मेहमानों की जानिब से तिरंगा बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। ये बाईक रैली तिरंगे के साथ शहर का गश्त कर वापस पुराना बस स्टैंड पहुंचकर खत्म होगी। समिति के सदर रऊफ कुरैशी ने अवाम से कसीर तादाद में शिरकत कर तकरीब को कामयाब बनाने की अपील की है।
सालाना उर्सपाक कमेटी ने किया इस्तकबाल
सालाना उर्स पाक कमेटी की जानिब से गुजिश्ता साल उर्स पाक के दौरान पुलिस इंतेजिमिया के बेहतरीन इंतेजाम और नशे के लिए खिलाफ किए जा रहे बेहतर कामों के लिए विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक को शॉल ओढ़ाकर व मेमोरेंडम सौंपकर इस्तकबाल किया गया।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी से पुरजोश सालाना उर्स पाक कमेटी की जानिब से गुजिश्ता साल हजरत बाबा अब्दुर्रहमान शाह काबुली का सालाना उर्स पाक ऑपरेशन सिंदूर एकता उत्सव के रूप में मनाया गया था, जिसमें पुलिस इंतेजामिया की जानिब से पुख्ता इंतेजाम किए गए थे।
एसपी विजय अग्रवाल के इस्तकबाल के दौरान प्रकाश देशलहरा, सदर सालाना उर्स पाक कमेटी, रऊफ कुरैशी, जनरल सेक्रेटरी, हाजी इजराइल बेग शाद, इंचार्ज ज्यूरी बोर्ड, हाजी हनीफ भिंडसरा, अहमद खान मुन्ना, हाजी इस्माइल चौहान, बहादुर अली थरानी वगैरह मौजूद थे।
