30 जिल हज्ज, 1444 हिजरी
बुध, 19 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं‘जो चीज सबसे ज्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी वह खौफ-ए-खुदा और हुस्ने अखलाख है।’
- तिर्मिजी
-------------------------------------------------------
रियाद : आईएनएस, इंडिया मस्जिद अल हरम में खाना-ए-काअबा के गिलाफ की तबदीली की तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। मस्जिद अल हरम और मस्जिद नबवी (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के उमूर की जनरल प्रेजीडेंसी ने गिलाफ काअबा को तबदील करने से मुताल्लिक तमाम महकमों की तैयारी को यकीनी बनाया।
![]() |
किसवा तब्दील करने से पहले दरवाजे के पर्दों की कटिंग की जा रही है, देर रात तक गिलाफ तब्दील करने का अमल जारी रहा। |
खाना-ए-काअबा के गिलाफ को तबदील करने की वर्क टीम में गिलाफ बनाने वाले, इंजीनीयर्ज और टेक्नीशन्ज शामिल हैं। टीम में शामिल 15 अफराद की खुसूसी तर्बीयत भी मुकम्मल की गई है। खाना-ए-काअबा के गिलाफ के लिए किंग अब्दुल अजीज काम्प्लेक्स के उमूर के जनरल सदर के अंडर सेक्रेटरी अमजद इलहा जमी ने बताया कि काम्प्लेक्स ने नए हिजरी साल के आगाज पर गिलाफ-ए-काअबा तबदील करने की मुकम्मल तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि गिलाफ-ए-काअबा की तैयारी और इसकी सिलाई में तर्बीयत याफताह और आला महारत रखने वाले अफराद हिस्सा लेते हैं। नए गिलाफ-ए-काअबा की जाहिरी शक्ल को भी इंतिहाई शानदार मेयार पर तैयार किया जाता है। गिलाफ-ए-काअबा नए हिजरी साल पहली मुहर्रम को तब्दील किया जाएगा।
फोटो/वीडियो : ब-शुक्रिया राजा अर्सलान, मक्का मुकर्रमा