हजरत बाबा सैयद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्ला अलैह, पुराना बस स्टैंड के सालाना उर्सपाक के दौरान संदल, झांकी निकालने वाली कमेटियों को एजाज से नवाजा गया। प्रोग्राम के मेहमाने खुसूसी सांसद विजय बघेल थे। प्रोग्राम से खिताब करते हुए उन्होंने कहा कि हजरत के उर्स पाक से आपसी भाईचारा का संदेश जाता है। साथ ही ये सर्वधर्म सम्भाव को मजबूती प्रदान करता है जो शहर की शालीन परंपरा है जिसे संरक्षित रखना आपका व हमारा कर्तव्य है, उन्होंने पुरस्कार के लिए चयनित कमेटियों को बधाई देते हुए कहा कि पुरस्कार पाना इस बात का प्रतीक है कि आप समर्पित भावना से कौमी एकता को प्रदर्शित करते हैं और यही हमारी धरोहर है। प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि यह देश साधु संतों का देश है, जहां प्रत्येक धर्म का मानने वाला अपने धर्म के अनुसार आस्था रखता है लेकिन देश में कई ऐसे स्थान है, जहां सभी धर्म के लोग एक साथ शामिल होते हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उर्स पाक कार्यक्रम को सिंदूरी एकता उत्सव के रूप में मनाए जाने पर कमेटी को बधाई दी।
ये कमेटियां हुई पुरस्कृत
उर्स पाक के दौरान निकाली गई संदल चादर झांकियों को उनकी सजावट, अनुशासन और सादगी के लिए विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। इनमें स्वर्गीय फूलचंद जी देशलहरा, श्रीमती सरे कुंवर जी देशलहरा, शब्बीर अली, जोगिंदर सिंह चावला, मिर्ज़ा इस्माइल, विश्वनाथ शर्मा, मूलचंद नेमा, देव शंकर नेमा, शेख निजाम दुर्गवी, लाल खान, प्रताप गोकुलानी, रंजीत गोकलानी रोहिणी गुप्ता, बांकेलाल जी नारायणी, गंभीर सिंह जी चौधरी, पूर्व विधायक मध्य प्रदेश, निर्मल सिंह जी बल, पूर्व अध्यक्ष सालाना उर्स पाक कमेटी, कीरत सिंह बल स्मृति पुरस्कार अतिथियों चौधरी विक्रम सिह, जगदीश राजकुमार नारायणी, आरएन बिल्डर, प्रकाश देशलहरा, पीयूष देशलहरा, सैयद आसिफअली, प्रिंस चावला, डॉक्टर मिर्जा अशफाक बेग, अजय शर्मा, हाजी ताहिर कुरैशी और इस्माइल इसराइल खान के हाथों आरएसके ग्रुप, पोलसायपारा, केबी ब्रदर्स केलाबाड़ी, युवा संदल, बेरपारा, शाहबाज़ घोड़ी साज, या ताज यंग ग्रुप, हरना बांधा, जश्ने काबुली सरकार, फरीदनगर, फरिश्ता किंग, फरिश्ता परिसर, ख्वाजा के दीवाने, गंजपारा, एसएन किंग, शंकर नगर, एसबीबाय, शनिचरी बाजार को प्रदान किया गया। इनके अलावा नसीम फारूकी, यासमीन रहमानी, रहमानी सेहरा को विशेष सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर अशोक राठी, उपाध्यक्ष, जिला भारतीय जनता पार्टी, साजन जोसफ, महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी, अमजद अली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अल्पसंख्यक मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, आसिफ अली, कार्यालय मंत्री, जिला भारतीय जनता पार्टी विशेष तौर पर उपस्थित थे। स्वागत भाषण प्रकाश देशलहरा, अध्यक्ष, सालाना उर्स पाक कमेटी ने दिया। संचालन रऊफ कुरैशी, जनरल सेक्रेटरी, सालाना उर्स पाक कमेटी, हाजी इजराइल बेग शाद ने व आभार प्रदर्शन अजीम बेग शाद ने किया। अतिथियों का स्वागत अमजद अली द्वारा शॉल व काबुली रत्न प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
प्रोग्राम में रजा खोखर, रज्जब अली, हैदर अली, आलोक नारंग, लक्ष्मण सिन्हा, अहमद खान मुन्ना, शेख अतीक, शेख असलम, धनशेर खान, हुसैन काका, यूनुस शेख, मोनू पाल, साबिर पुवार, अबरार पुवार, हाजी साजिद सिंगर, मोहम्मद रजा, मोहम्मद परवेज बल्लू, आसिफ मिर्जा, शबाना रानी एवं सालाना उर्स पाक के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
प्रोग्राम में रजा खोखर, रज्जब अली, हैदर अली, आलोक नारंग, लक्ष्मण सिन्हा, अहमद खान मुन्ना, शेख अतीक, शेख असलम, धनशेर खान, हुसैन काका, यूनुस शेख, मोनू पाल, साबिर पुवार, अबरार पुवार, हाजी साजिद सिंगर, मोहम्मद रजा, मोहम्मद परवेज बल्लू, आसिफ मिर्जा, शबाना रानी एवं सालाना उर्स पाक के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

