30 जिल हज्ज, 1444 हिजरी
बुध, 19 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं‘जो चीज सबसे ज्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी वह खौफ-ए-खुदा और हुस्ने अखलाख है।’
- तिर्मिजी
--------------------------------------------------
मुहर्रम के मौके पर शहर में जगह-जगह तकरीर, अखाड़े और ताजियादारी की तैयारी
नई तहरीक : भिलाईकर्बला में हक के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीदों की याद में एक से 10 मोहर्रम यानि 20 जुलाई जुमेरात से 29 जुलाई सनीचर तक मुख्तलिफ प्रोग्राम का इनएकाद किया गया है। इस सिलसिले में बुध की शाम से ही अलग-अलग अंजुमनों में तैयारियां शुरू हो गईं है। वहीं शिया मआशरे के इमामबाड़ों में भी मुहर्रम की तैयारियां शुरू हो गई है।
![]() |
अल्लामा मौलाना मुफ्ती कलीमुल्लाह खान रिजवी |
![]() |
हजरत सैयद आलमगीर अशरफ, अशरफी उल जिलानी |
मुहर्रम के मौके पर अंजुमन हुसैनिया कमेटी की ओर से इमामबाड़ा, जोन 1, सड़क 20, खुर्सीपार में हर साल की तरह इस बार भी मुख्तलिफ प्रोग्राम होंगे। जिसके मुताबिक जुमेरात 20 जुलाई से जुमा 28 जुलाई तक रोजाना रात 9 बजे से तकरीर होगी। मुफ़्ती मुकर्रिरे खुसूसी हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती कलीमुल्लाह खान रिजवी, इलाहाबाद, (उत्तर प्रदेश) कौम से खिताब करेंगे।
अंजुमन कमेटी के सदर हुसैन अली अशरफी ने बताया कि इस साल पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के वंशज आले नबी, औलादे अली, फर्जंद-ए-गौसे आजम, हुजूर हजरत सैयद आलमगीर अशरफ, अशरफी उल जिलानी भी 8 मोहर्रम बरोज जुमेरात, 27 जुलाई को प्रोग्राम में शामिल होंगे और महफिल से खिताब करेंगे। Must Read
उन्होंने बताया कि 2 मोहर्रम 21 जुलाई बरोज जुमा (शुक्रवार) को दोपहर 2 बजे अंजुमन की जानिब से दरख्त लगाए जाएंगे। वहीं 5 मोहर्रम 24 जुलाई बरोज पीर, दोपहर 2 बजे आलिमा की तकरीर होगी, इस दौरान 8वी, 10वी और 12वी में 60 फीसद से ज्यादा अंक लाने वाली बेटियों का इस्तकबाल किया जाएगा। 7 मोहर्रम, 26 जुलाई, बरोज बुध को सुबह 10 बजे शासकीय अस्पताल, सुपेला में मरीजों को फल तकसीम किया जाएगा। 8 मोहर्रम, 27 जुलाई, बरोज जुमेरात को मुस्लिम मआशरे की बेहतरी के लिए बेहतरीन कारकर्दगी का मुजाहरा करने वाले लोगों और तंजीम का इस्तकबाल किया जाएगा।
अंजुमन कमेटी के सदर हुसैन अली अशरफी ने बताया कि मोहर्रम के मौके पर इस तरह के प्रोग्राम का यह 30वां साल है। प्रोग्राम की शुरुआत से ही हर रोज सुबह 8 बजे कुरान खानी होगी। मोहर्रम की दसवीं तारीख, यौमे आशूरा के दिन दोपहर 2 बजे मदनी मस्जिद, खुर्सीपार में खुसूसी दुआ की जाएगी। अंजुमन हुसैनिया कमेटी खुर्सीपार के कमालुद्दीन अशरफी, मुश्ताक अली, गुलाम नबी, बशीर अली, हाजी अख्तर अली, अशफाक अहमद मंसूरी, कुद्दुस मोहम्मद, इरफान अली, अकबर अली, इमदाद अली, अलाउद्दीन मंसूरी, मोहम्मद रफीक, शेरे बशीर और जैनुल आबेदीन ने अकीदतमंदों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में प्रोग्राम में शिरकत करने और तआवुन करने की अपील की है।
अंजुमन कमेटी के सदर हुसैन अली अशरफी ने बताया कि मोहर्रम के मौके पर इस तरह के प्रोग्राम का यह 30वां साल है। प्रोग्राम की शुरुआत से ही हर रोज सुबह 8 बजे कुरान खानी होगी। मोहर्रम की दसवीं तारीख, यौमे आशूरा के दिन दोपहर 2 बजे मदनी मस्जिद, खुर्सीपार में खुसूसी दुआ की जाएगी। अंजुमन हुसैनिया कमेटी खुर्सीपार के कमालुद्दीन अशरफी, मुश्ताक अली, गुलाम नबी, बशीर अली, हाजी अख्तर अली, अशफाक अहमद मंसूरी, कुद्दुस मोहम्मद, इरफान अली, अकबर अली, इमदाद अली, अलाउद्दीन मंसूरी, मोहम्मद रफीक, शेरे बशीर और जैनुल आबेदीन ने अकीदतमंदों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में प्रोग्राम में शिरकत करने और तआवुन करने की अपील की है।