शअबान-उल-मोअज्जम – 1445 हिजरी
---------------------------------------
अअकवाल-ए-जरीं
‘‘ इंसान को सबसे बेहतर जो चीज अता की गई है, वो है, हुस्ने अखलाक ’’
- सहीह जामेउल हदीस
-----------------------------------------------------------
हज़रत सैय्यद क़ुतुब शाह वली रहमतुल्लाह अलैह ( चिराग़ वाले बाबा) का सालाना उर्सपाक 17 से
✅ नई तहरीक : रायपुर
छत्तीसगढ़ रियासत की दारुल हुकूमत रायपुर में हलवाई लाइन में वाके हज़रत सैय्यद क़ुतुब शाह वली रहमतुल्लाह अलैह ( चिराग़ वाले बाबा) का सालाना उर्सपाक 17 से 21 फरवरी 2024 तक मनाया जाएगा। उर्स इंतजामिया कमेटी के अशरफ हुसैन ने बताया कि उर्सपाक की शुरुआत 11 फरवरी, बरोज इतवार को ब्लड डोनेशन से हुई। उर्सपाक के मौके पर ब्लड डोनेशन का यह प्रोग्राम गुजिश्ता 17 सालों से हो रहा है।
खादिम-ए-आस्ताना शेख़ गुलाम मोईनुद्दीन क़ुतुबी और उर्स इन्तेजामिया कमेटी के अशरफ़ हुसैन अशरफी के मुताबक उर्सपाक की तैयारी मुकम्मल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी, बरोजे सनीचर, दोपहर 3 बजे खादिम-ए-आस्ताना शेख़ मज़ीद क़ुतुबी के मकान, छोटा पारा से शाही संदल और चादर का जुलूस निकलेगा जो शहर का गश्त करता हुआ दरगाह पहुंचेगा जहां चादरपोशी कर मुल्क व रियासत में अमन-ओ-अमान, तरक्की और खुशहाली की दुआ की जाएगी। रात 9 बजे महफिल-ए-किरत व नात खवानी होगी।
खादिम-ए-आस्ताना शेख़ गुलाम मोईनुद्दीन क़ुतुबी और उर्स इन्तेजामिया कमेटी के अशरफ़ हुसैन अशरफी के मुताबक उर्सपाक की तैयारी मुकम्मल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी, बरोजे सनीचर, दोपहर 3 बजे खादिम-ए-आस्ताना शेख़ मज़ीद क़ुतुबी के मकान, छोटा पारा से शाही संदल और चादर का जुलूस निकलेगा जो शहर का गश्त करता हुआ दरगाह पहुंचेगा जहां चादरपोशी कर मुल्क व रियासत में अमन-ओ-अमान, तरक्की और खुशहाली की दुआ की जाएगी। रात 9 बजे महफिल-ए-किरत व नात खवानी होगी।
यह भी पढ़ें:
18 फरवरी, बरोजे इतवार, रात 9 बजे मुनाकिद मुकामी महफ़िल समां में इंटरनेशनल सूफ़ी कव्वाल सरफराज़ चिश्ती और उनके हम नवा संभल (यूपी) अपना कलाम पेश करेंगे। साथ ही पद्मश्री मदन चौहान और मुकामी फनकार शामिल होंगे।
20 फरवरी, बरोजे मंगल, रात 9 बजे, मुनाकिद समा महफ़िल में मशहूर कव्वाल आमिल सरफराज़ व अनवर साबरी (बिजनौर, यूपी) की पेशकश होगी।
21 फरवरी, बरोजे बुध, शाम 5 बजे खादिम-ए-आस्ताना मरहूम शेख अजीज क़ुतुबी के मकान, राजा तालाब से संदल व चादर निकलेगी जो शहर का गश्त करते हुए दरगाह शरीफ पहुचेगी। चादर पोशी और दुआए खेर के बाद रात 9 बजे मुकामी फ़नकार सैफ़ सोहेल ब्रदर्स की की पेशकश होगी।
3 मार्च, बरोजे इतवार, सुबह 11 बजे दरगाह कैंपस में आम लंगर का एहतेमाम किया गया है।
20 फरवरी, बरोजे मंगल, रात 9 बजे, मुनाकिद समा महफ़िल में मशहूर कव्वाल आमिल सरफराज़ व अनवर साबरी (बिजनौर, यूपी) की पेशकश होगी।
21 फरवरी, बरोजे बुध, शाम 5 बजे खादिम-ए-आस्ताना मरहूम शेख अजीज क़ुतुबी के मकान, राजा तालाब से संदल व चादर निकलेगी जो शहर का गश्त करते हुए दरगाह शरीफ पहुचेगी। चादर पोशी और दुआए खेर के बाद रात 9 बजे मुकामी फ़नकार सैफ़ सोहेल ब्रदर्स की की पेशकश होगी।
3 मार्च, बरोजे इतवार, सुबह 11 बजे दरगाह कैंपस में आम लंगर का एहतेमाम किया गया है।