रबि उल अल 1446 हिजरी
फरमाने रसूल ﷺ
तुम अल्लाह की तरफ रुजू करने के लिए क़ुरआन से बढ़कर कोई और ज़रिया नहीं पा सकते।
- तिर्मिज़ी
जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ पर जगह-जगह हुई तकरीबात, जुलूस का शहर में जगह-जगह हुआ इस्तकबाल
पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद ﷺ की यौमे पैदाइश पर पीर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ शहर में खुशियों के साथ मनाई गई। शहर के अलग-अलग हिस्सों में जुलूस-ए-मुहम्मदी ﷺ निकाला गया। मदरसों व मस्जिदों में परचमे इस्लाम फहराया गया। इस दौरान नारा-ए-तकबीर अल्लाहू अकबर और नारा-ए-रिसालत या रसूल अल्लाह ﷺ की सदा से आसमान गूंजता रहा। जुलूस-ए-मुहम्मदी ﷺ का अकीदतमंदों ने जगह-जगह इस्तकबाल किया जिसमें मुख्तलिफ मजाहिब लोग भी शामिल थे।
कैंप-1 से शुरू हुआ जुलूस, सेक्टर-6 में परचम कुशाई
जुलूसे मुहम्मदी ﷺ का आगाज़ दोपहर 2 बजे गौसिया मस्जिद केम्प-1 से हुआ। जुलूस की कयादत मेहमान-ए-खुसूसी शहजादे आला हजरत, अल्लामा तौसीफ रज़ा खान किबला ,बरेली शरीफ ने की। जुलूस लिंक रोड से होता हुआ कैंप-2 रज़ा जामा मस्जिद पहुंचा। वहां से मदरसा रोड, शीतला कॉम्पलेक्स, नंदिनी रोड, ओवर ब्रिज पार कर शाम को इक्पिवमेंट चौक पहुंचा जहां हाउसिंग बोर्ड, खुर्सीपार, जोन-1/2 व जोन-3 से आने वाली अन्जुमने शामिल हुईं।
यहां से जुलूस सेंट्रल एवेन्यू से सेक्टर-5 चौक होते हुए सेक्टर-6, जामा मस्जिद ईदगाह मैदान पहुंचा। जुलूस के दौरान लोग 'सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा' की सदा बुलंद करते रहे। यहां हजरत अल्लामा तौसीफ रज़ा खान ने मस्जिदों के इमामों की मौजूदगी में परचमे इस्लाम फहराया। इस दौरान नारों से आसमान गूंज उठा। जुलूस के बाद मगरिब की नमाज हुई और शाम 6:30 बजे से तकरीरी प्रोग्राम शुरु हुआ। कौम से खिताब करते हुए हजरत अल्लामा तौसीफ रजा खान ने पैगम्बरे इस्लाम ﷺ की तालीम पर अमल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप ﷺ के बताए रास्ते पर चलने से दुनिया में अमन व सुकून कायम कर सकते हैं। जुलूस में दुर्ग-भिलाई व भिलाई-तीन सहित आसपास की सभी मस्जिदों के इमाम, कमेटियों के ओहदेदार और बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। जुलूस में जगह-जगह लंगर व सबील का इंतजाम किया गया था।
गणेश पंडाल में हुआ ईद मिलादुन्नबी ﷺ के जुलूस का इस्तकबाल
इस्पात नगरी की सर्वधर्म समभाव को मजबूत करते हुए हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक एरिया के नौजवानों ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ के जुलूस में अनूठी पहल की। यहां गणेश मंदिर वार्ड-25 में श्री बाल गणेश उत्सव समिति ने गणपति की स्थापना की है। हर रोज भक्तिमय आयोजन हो रहे हैं। आज जब यहां से ईद मिलादुन्नबी ﷺ का जुलूस निकलना तय था, समिति के लोगों ने मुस्लिम भाइयों के इस्तकबाल की तैयारी कर रखी थी। समिति के संयोजक नितेश सिंह की कयादत में नौजवानों ने जुलूस का इस्तकबाल किया और सभी को शरबत पिला कर विदा किया।
सेक्टर-7 में सलाम पढ़ते हुए निकाला जुलूस
सेक्टर-7 में जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ का जुलूस हाजी सैयद अनवर अली के क्वार्टर नंबर 6 बी, स्ट्रीट-19 से शुरू हुआ जो सेक्टर-7 मार्केट से होकर मुतलिफ स्ट्रीट से गुजरते हुए वापस मदरसा पहुंचा। जुलूस में बच्चे और बड़े सभी नात शरीफ और दरूद पढ़ते हुए चल रहे थे। जुलूस का जगह-जगह इस्तकबाल हुआ। बच्चों को मिठाइयां व तोहफे दिए गए। जुलूस के लौटने के बाद परचमे इस्लाम फहराया गया।
भिलाई-तीन मस्जिद-मजार में ब्लड डोनेशन व हेल्थ कैंप
सैयय्दी सुन्नी जामा मस्जिद मजार कमेटी भिलाई-3 की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ पर 8 सितंबर से तकारीब का सिलसिला जारी है। पीर की सुबह यहां परचमे इस्लाम फहराया गया जिसके बाद जुलूसे मुहम्मदी ﷺ निकाला गया।
इससे पहले 8 से 13 सितंबर तक हेल्थ कैंप लगाया गया, जहां माहिर डाकटरों ने ने हजारों लोगों को मुफ्त इलजा मुहैया कराया। जरूरी पैथोलॉजिकल जांच भी मुफ्त की गई। 12 सितंबर को मौलाना शोएब रज़ा आसवी की तकरीर, 13 सितंबर को मस्तूरात की मिलाद शरीफ और 14 सितंबर, सनीचर को इस्लामिक क्विज कांटेस्ट रखी गई। 15 सितंबर इतवार को सुबह ब्लड डोनेशन कैंप मुनाकिद किया गया। 17 सितंबर को आम लंगर का एहतेमाम किया गया है।