Top News

मुख्तार व अलीना ने पहली ही कोशिश में फतह किया नीट'


मुख्तार ने नीट में 720 में 608 
और सूरजपुर की अलीना ने हासिल किए 700 नंबर


✅ याह्या नियाजी : खैरागढ़

नगर के मुमताज ताजिर खलील कुरैशी के होनहार साहबजादे मुख्तार कुरैशी ने नीट के इम्तेहान में पहली ही कोशिश में 720 में से 608 नंबर हासिल कर संगीत नगरी को फख्र महसूस कराया है। डाक्टर बनने के लिए जरूरी पहले मरहले को कामयाबी के साथ फतह कर लेने वाले मुख्तार का नस्बुलऐन डाक्टर बनकर खिदमत-ए-खल्क करना है। 
    मुख्तार, नगर के मुमताज ताजिर और सुरभि बुक डिपो के डायरेक्टर व ताअलीम के शोबे में पेश-पेश रहने वाली तंजीम इकरा फाउंडेशन के सदर मोहम्मद खलील कुरैशी के साहबजादे हैँ। ताअलीम के तंई मुख्तार अपनी बेहतरीन कारगर्दगी का मुजाहरा बचपन से ही करते रहे हैं। उनके दादा मरहूम मुनीर कुरैशी जंगलात महकमे में बड़े ओहदे पर फायज रहे। मुख्तार की शुरुआती ताअलीम माइल स्टोन पब्लिक स्कूल, खैरागढ़ में हुई। ग्यारहवीं और बारहवीं का इम्तेहान उन्होंने नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल, राजनांदगांव से पास किया। इसमें भी उन्होंने बेहतरीन कारकर्दगी का मुजाहिरा किया। 
    गौरतलब है कि नीट क्लीयर करने में मुख्तार की यह पहली ही काविश थी। मुख्तार कुरैशी का कहना है कि मजबूत कूव्वते इरादी के साथ किसी भी अहद को पाया जा सकता है। मुख्तार ने कहा कि बचपन से ही उनका इरादा डाक्टर बनने का था इसलिए बारहवीं का इम्तेहान पास करने के साथ ही वे पूरी लगन और ईमानदारी के साथ इस सिम्त में आगे बढ़ते गए। उनके हदफ और उनकी मेहनत को देखते हुए खानदान के लोगों ने भी बेहतर तआवुन किया साथ ही अल्लाह की मदद भी साथ रही जिसका नतीजा सामने है। 
    मुख्तार ने कहा कि मौजूदा दौर में तर्जे जिंदगी, खानपान और दीगर वजूहात के सबब लोग सेहत के एतबार से मुतअदिद परेशानियों से दो-चार हैं। डाक्टर बनकर मुख्तार अब लोगों में सेहत के तंई अवेयरनेस लाने के साथ-साथ लोगों की खिदमत करना चाहते हैं। नगर के होनहार नौजवान की इस शानदार कामयाबी पर उनके बड़े पापा और महकमा सेहत में सुपरवाईजर के ओहदे पर फायज मोहम्मद सगीर कुरैशी, इकरा फाउंडेशन के बानी कारकुन व नपा के नायब सदर अब्दुल रज्जाक खान, इकरा फाउंडेशन के सेक्रेटरी मोहम्मद याहिया नियाज़ी, खजांची शम्सुल होदा खान, हाजी रिज़वान मेमन, रियाजुद्दीन कादरी, फारुख मेमन, जहीन खान, मनोज गुप्ता, लक्ष्मीनारायण खंडे, आलोक मिश्रा, भगवती सिन्हा, जफर उल्लाह खान, जुनैद खान, हाजी जाहिद अली व मुर्तजा खान समेत खैरख्वाहों, दोस्तों और खानदान के लोगों ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए उनके रौशन मुस्तकबिल के लिए नेक ख्वाहिशात का इजहार किया है। 


अलीना ने किया बेहतरनी कारकर्दगी का मुजाहिरा, हासिल किए 700 नंबर 

सूरजपुर : सूरजपुर जिले के प्रतापपुर की बेटी अलीना शिरीन ने नीट में बेहतरीन कारकर्दगी का मुजाहिरा करते हुए 720 में से 700 नंबर हासिल कर शहर को फख्र का अहसास कराया है।     
    अलीना के वालिद मोहम्मद कैमुद्दीन खान, नगर पंचायत प्रतापपुर में न्यू मेडिसिन कार्नर के संचालक हैं। उन्होंने बताया कि अलीना ने पहली ही कोशिश में नीट क्लीयर करने में कामयाबी हासिल की है। अपनी कामयाबी का सेहरा अपने दादा मरहूम मोहम्मद जब्बार खान और मरहूमा दादी को देते हुए अलीना ने कहा कि उन्हें बेहतर नंबर से कामयाबी की उम्मीद शुरू से ही थी। अलीना कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रतापपुर विधानसभा के सदर नईमुद्दीन खान की भतीजी हैं।

👇👇👇

For the latest updates of  Islam

Please क्लिक to join our whatsapp group & Whatsappchannel



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने