इकरा टीचर्स एसोसिएशन का एजाजी प्रोग्राम 13 अक्टूबर को

रबि उल अल 1446 हिजरी 

  फरमाने रसूल ﷺ   

कोई इंसान अच्छे अमल करता है और लोग उसकी तारीफ करते है तो ये गोया मोमिन के लिए दुनिया में ही जन्नत की बशारत है। 
- सहीह मुस्लिम 

0 दम तोड़ रही उर्दू को सरे नौ जिंदा करने उम्मते मुसलमां का जायजा लेने और दीनी व मजहबी मुआमले को लेकर अपनी सोच व फिक्र का जवाब तलाशने के लिए …… Join Us
 



✅ नई तहरीक : भिलाई

इकरा टीचर्स एसोसिएशन भिलाई-दुर्ग की जानिब से ट्विन सिटी के मआशरे के होनहान तलबा को एजाज से नवाजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक 2023-2024 की 10 वी. 12 वी बोर्ड इम्तेहान में 70 फीसद या उससे जाईद नंबर हासिल करने वाले बच्चों को 13 अक्टूबर, बरोजे इतवार, सुबह 10 बजे एक शानदार तकरीब मुनाकिद कर बच्चों को मुअज्जिज शख्सियतों के हाथों एजाज से नवाजा जाएगा। एसोसिएशन के अहलकारों ने तलबा व उनके अहले खाना से रिजल्ट की फोटोकापी, मोबाईल नंबर व पते के साथ 6 अक्टूबर तक जामा मस्जिद, सेक्टर-6 भिलाई के इमाम व मोअज्जिन के पास जमा कराने की गुजारिश की है। मजीद जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9755890858 और 9301014662 पर राब्ता किया जा सकता है। ये जानकारी एसोसिएशन के सेक्रेटरी एयू खान ने दी। 

➧ वक़्फ़ क़ानून में किसी तरह की तरमीम हरगिज़ क़बूल नहीं : शेख़ अबूबकर अहमद

➧ वक़्फ़ एक्ट में वो तरमीम, जो वक़्फ़ की हैसियत को बदल दे, क़तअन तस्लीम नहीं : मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ