रबि उल अल 1446 हिजरी
फरमाने रसूल ﷺ
बेशक अल्लाह ताअला रोज़े कयामत फरमाएगा, मेरी अज़मत व ताज़ीम की खातिर बाहमी (आपस में) मोहब्बत करने वाले कहाँ है? मैं आज उनको अपने साए में जगह दूंगा, उस दिन मेरे साए के सिवा कोई साया नहीं होगा।
- मिश्कवात, मुस्लिम
सैयय्दी सुन्नी जामा मस्जिद, मजार कमेटी, भिलाई-तीन में हुए मुख्तलिफ प्रोग्राम
सैयय्दी सुन्नी जामा मस्जिद, मजार कमेटी, भिलाई-तीन में जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी ﷺ के सिलसिले में मुनाकिद तकरीबात आम लंगर के साथ इख्तेताम पजीर हुई। इस दौरान कमेटी की जानिब से हेल्थ कैंप व इलाके की मोअज्जिज शख्सियत को एजाज से नवाजने तहीनीति तकरीब मुनाकिद की गई। ब्लड डोनेशन कैंप में नौजवानों ने 27 यूनिट ब्लड डोनेट किया।
दूसरी ओर दरगाह शरीफ कैंपस में मुनाकिद तहीनीति प्रोग्राम (सम्मान समारोह) से खिताब करते हुए मौलाना सैफ उल्लाह ने कहा कि पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद ﷺ ने अल्लाह तक पहुंचने की सच्ची राह इंसानियत को बताई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भिलाई-3, हेल्थ महकमें में तयनात बीईटीओ सैय्यद असलम ने कहा, नबी-ए-करीम ﷺ की हिदायत पर अमल कर हम एक बेहतर मआशरा बना सकते हैं। डॉ. जीएस चंद्राकर ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ की मुबारकबाद देते हुए कहा कि भिलाई-तीन मजहबी व मआशराती हम आहंगी की बेहतरीन मिसाल है। उन्होंने कहा कि दरगाह शरीफ कमेटी के 1985 से 1990 तक सदर के ओहदे पर फायज रहना, उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन हुसूल है।
मशहूर नाक-कान-गला रोग के माहिर डॉ. रतन तिवारी ने कहा कि कमेटी ने प्रोग्राम के जरिये मुख्तलिफ मआशरे को एकजुट करने की पहल की है जो सराहनीय है। इस मौके पर उन्होंने खास तौर पर अपने मरहूम साथी डॉ जेडए खान को भी याद किया।
सुन्नी जामा मस्जिद मजार कमेटी के सदर रूस्तम खान और रईस अहमद ने ताअलीम के शोबे में पेश आने वाली मुश्किलों को दूर करने में मदद करने का भरोसा दिलाया। मुसन्निफ व सहाफी मुहम्मद जाकिर हुसैन ने भाईचारा कायम करने वाली इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि किसी को एजाज से नवाजना उसकी हौसला अफजाई का सबब बनता है, इस बहाने यहां मुख्तलिफ मआशरे को जोड़ने की जो कोशिश की गई है, वो काबिले तहसीन और काफी अहमियत की हामिल है।
➧ इस वक्त हमें पैग़ंबर आख़िर-ऊज़-ज़मा ﷺ की पैरवी की अशद ज़रूरत : अर्दगान , राजस्थान में जुलूस पर पाबंदी
इस मौके पर तंजीम के सदर रूस्तम खान, सेक्रेटरी रईस अहमद, अबुल हसन, नसीम खान, मौलाना सैफुल्लाह, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद तौसीफ, अज़हर खान, अब्दुल हुसैन, तौहीद खान, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद रियाज, सोशल वर्कर मोहम्मद फारुख, मोहम्मद मेराज अहमद खान और जुनैद खान समेत कसीर तादाद में मआशरे के लोग मौजूद थे।➧ आगरा में मुसलसल बारिश से बिगड़े हालात, ताजमहल के मर्कजी गुंबद से हो रहा पानी का रिसाव
मुख्तलिफ लोगों को एजाज से नवाजा गया
तकरीब के दौरान मुख्तलिफ शोबे में बेहतरीन कारकर्दगी करने वाली शख्सियत को एजाज से नवाजा गया। इनमें एनेस्थेटिस्ट डॉ. लाल मोहम्मद, ईएनटी स्पेशलिस्ट डा. रतन तिवारी, डॉ. शाहिद अनवर, डॉ. भुवनेश्वर कठौतिया, डॉ. पीयम सिंह, डॉ. अभिराज तिवारी, डॉ. पूर्णिमा यादव शर्मा, डॉ. रूबिना अंसारी, पब्लिक हेल्थ सेक्टर से डॉ. नगमा निगार, बीईटीओ सैय्यद असलम, ताअलीम के शोब से प्रिंसिपल दीपा कौर, उस्ताद सुनील कश्यप, बीपी शर्मा, आईटीआई के प्रिंसिपल निजामुद्दीन अंसारी, सहाफी व मुसन्निफ मुहम्मद जाकिर हुसैन, डीके साहू, चंद्रकांत श्रीवास्तव, अब्दुल सलाम, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संजय श्रीवास्तव, विद्युत मंडल से निर्मल कुर्रे, सुनील नारायण व सोशल वर्कर हमीद शाह, डॉ. साजिद, मोहम्मद इमरान, नजरूल इस्लाम, तौहीद खान, नजीर अली और हबीब शामिल हैं। सभी ने उन्हें एजाज से नवाजे जाने के लिए तंजीम के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया।
0 टिप्पणियाँ