रबि उल अल 1446 हिजरी
फरमाने रसूल ﷺ
कोई इंसान अच्छे अमल करता है और लोग उसकी तारीफ करते है तो ये गोया मोमिन के लिए दुनिया में ही जन्नत की बशारत है।
- सहीह मुस्लिम
अल मदद वेलफेयर सोसाइटी ने इम्तेहान में बेहतर कारकर्दगी करने वाले बच्चों को एजाज से नवाजा
✅ नई तहरीक : भिलाईजश्ने ईद मिलादुन्नबी 000 के सिलसिले में शहर में मुख्तलिफत तकरीबात मुनाकिद की गई। इसी जुमरे में अल मदद वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से सेक्टर-7 में बच्चों की हौसला अफजाई के लिए तहीनीति तकरीब (सम्मान समारोह) मुनाकिद किया गया। मेहमाने खुसूसी पार्षद लक्ष्मीपति राजू थे।
तकरीब में गुजिश्ता दिनों मुनाकिद नात शरीफ काम्पीटिशन में बेहतरीन नात पेश करने वालों के अलावा 10 वीं व 12 वीं बेहतरीन कारकर्दगी का मुजाहिरा करने वाले और दीगर शोबे में कामयाबी हासिल करने वालों के अलावा मदारिस के बच्चों को एजाज से नवाजा गया।
तकरीब से खिताब करते हुए मेहमाने खुसूसी सीनियर पार्षद और महापौर परिषद के अराकीन लक्ष्मीपति राजू ने बच्चों की हौसला अफजाई को एक बेहतर कदम बताते हुए कहा कि इस तरह की हौसला अफजाई से बच्चों को मुस्तकबिल की नई राह मिलती है। उन्होंने सरपरस्त हाजी अनवर अली व अल मदद वेलफेयर सोसाइटी की सदर अंजुम अली समेत तमाम अहलकारों को इस तरह की तकरीबात मुनाकिद करने के लिए मुबारकबाद दी। इस मौके पर खास तौर पर पहुंचे खुर्सीपार से हाफिज इमरान और हाफिज जाकिर, अहिवारा से हाफिज नदीम अजहरी, मड़ोदा से हाफिज जमील और उमरपोटी मदरसा से हाफिज जीशान ने बच्चों को दुआओं से नवाजा।
इन बच्चों को नवाजा गयातकरीब के दौरान जिन बच्चों को एजाज से नवाजा गया उनमें ताअलीमी शोबे में बेहतर रिजल्ट लाने वालों में दसवीं जमात से आरिफा फातिमा खान, मिर्जा फरहान बेग, नाजिया खातून, 12वीं में अरबाब हुसैन, अयान रहमान और राबिया कौसर के अलावा जुनैद, फैजान अल्तमश, कैफ हैदर, तनवीर आलम, नवेद शामिल हैं। इसके अलावा नात शरीफ में पहला अमीन, दूसरा सुहैल, तीसरा सुमायरा, फैजाने रसूल कमेटी से फैजान, समीर अहमद, सिराज, हमजा, मुजीब, वसीम, मोहम्मद रुआब, मोहम्मद कैस, मोहम्मद ओवैस, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद जान, मोहम्मद शमीम, नैयर रजा, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद रईस और जुनैद शामिल हैं।
तकरीब की कामयाबी में अल मदद वेलफेयर सोसाइटी की सदर अंजुम अली, कौसर खान, नाहिदा खान, शाहीन खान, डॉ. अमरीन, रुखसाना सिद्दीकी, फरीदा अली, फरहीन, रानी खान, जुल्फी, बिलकिस, नीलोफर, लीना तजमीन, सबेरा, दिलशाद, सुल्ताना, शिरीन, कैसर इकबाल, सरवरी व रुबीना वगैरह ने अहम किरदार अदा किए।
इकरा टीचर्स एसोसिएशन का एजाजी प्रोग्राम 13 अक्टूबर को
भिलाई। इकरा टीचर्स एसोसिएशन भिलाई-दुर्ग की जानिब से ट्विन सिटी के मआशरे के होनहान तलबा को एजाज से नवाजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक 2023-2024 की 10 वी. 12 वी बोर्ड इम्तेहान में 70 फीसद या उससे जाईद नंबर हासिल करने वाले बच्चों को 13 अक्टूबर, बरोजे इतवार, सुबह 10 बजे एक शानदार तकरीब मुनाकिद कर बच्चों को मुअज्जिज शख्सियतों के हाथों एजाज से नवाजा जाएगा। एसोसिएशन के अहलकारों ने तलबा व उनके अहले खाना से रिजल्ट की फोटोकापी, मोबाईल नंबर व पते के साथ 6 अक्टूबर तक जामा मस्जिद, सेक्टर-6 भिलाई के इमाम व मोअज्जिन के पास जमा कराने की गुजारिश की है। मजीद जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9755890858 और 9301014662 पर राब्ता किया जा सकता है। ये जानकारी एसोसिएशन के सेक्रेटरी एयू खान ने दी।
➧ ख़ुतबा-ए-हज : मुसीबतों और फ़साद से दूर रहो, क़ुरआन कहता है, जो जुल्म करता है, उसकी गिरफ्त होगी
➧ जाली हज वीज़े और परमिट बेचने वाले चार गिरफ़्तार
0 टिप्पणियाँ