मोहर्रम-उल-हराम - 1446 हिजरी
हदीस-ए-नबवी ﷺ
तुम में से सबसे ज्यादा मुझे वो शख्स अजीज है, जिसकी आदत व अखलाख अच्छे हों।
- बुखारी शरीफ
-------------------------
कातिलों को बचाने चार्ज शीट में लीपापोती
भाजपा सरकार दे रही तहफ्फुज
आरंग मॉब लीचिंग मामले में पुलिस ने कसूरवारों को बचाने चार्ज शीट में लीपापोती कर दी। रियासती कांग्रेस, संचार महकमा के सदर सुशील आनंद शुक्ला ने मामले की अदालती तहकीकात कराने का मुतालबा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीयत शुरू से कसूरवारों को बचाने की रही है।
उन्होंने कहा कि मामले में कत्ल की बजाए मानव वध का मुकदमा दर्ज किया गया। अब चार्चशीट में मकतूलों के पुल से कूदने के सबब घायल होकर हलाक होना बताया जा रहा है। चार्जशीट से वाजेह हो गया है कि भाजपा सरकार मॉब लीचिंग जैसे घिनौने और मुहलिक जुर्म के कसूरवारों को बचाना चाहती है।
रियासती कांग्रेस संचार महकमे के सदर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि माब लीचिंग के इस वाकिये ने रियासत छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर दिया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल पहले ही पुल से कूदने का बयान दे चुके हैं, लगता है, पुलिस उसी बयान की बिना पर चार्जशीट दाखिल कर रही है।
ये भी पढ़ें ➧
➧ 'गाय को 'राष्ट्रीय पशु' घोषित करें' :मुसलमानों ने किया मुतालबा
➧ अगले 'जुमा' रियासतगीर आंदोलन की चेतावनी, नैला-चांपा में रैली 23 को
➧ मआशरे को साजिशन किया जा रहा टार्गेट, अब नहीं करेंगे बर्दाश्त, आम इजलास में बनेगी मुखालफत की रणनीति
➧ माब लिंचिंग : छत्तीसगढ़ में तीन और अलीगढ़ में एक नौजवान को पीट-पीटकर मार डाला
रियासती कांग्रेस संचार महकमे के सदर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस वाकिये में एक दर्जन से जाईद अराजक अनासिर ने पीट-पीट कर तीन लोगो का कत्ल कर दिया। उन्होंने हा कि इस संजीदा मामले में पुलिस की जानिब से कसूरवारों के खिलाफ कत्ल का मुकदमा दर्ज करने की बजाय सदोष मानव वध का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब चार्जशीट में मौत की वजह पुल से कूदना बताकर कसूरवारों की रिहाई का रास्ता साफ करने की कोशिश की जा रही है।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हुक्मरां जमात के लोगों के तहफ्फुज में अराजक अनासिर बेलगाम हो गए हैं। अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। मॉब लीचिंग से तीन लोगों की मौत रियासत के माथे पर कलंक का टीका है। इस तरह गिरोह बनाकर कानून को हाथ में लेने की हिम्मत लोगों में कहां से आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसका जवाब देना होगा। वाकिये से जुड़े लोग किस तंजीम से जुड़े हैं। सरकार इसका खुलासा करे और रियासत में गिरोहबाजी पर अंकुश लगाए।