Top News

तलबा के आखलाकी और ताअलीमी तरक्की पर रहेगा खुसूसी जोर : एसआईओ

 रज्जब उल मुरज्जब, 1447 हिजरी 
फरमाने रसूल ﷺ
आलाह ताअला फरमाता है,:ऐ इंसान! मेरी इबादत के लिये फारिग हो जा, मैं तेरे दिल को मालदारी (कनाअत) से भर दूंगा, तेरी मोहताजी खत्म कर दूंगा, और अगर तू ऐसा नहीं करेगा तो मैं ऐसे कामों में मसरूफ कर दूंगा जो तेरे मुकद्दर में नहीं और तेरी मोहताजी खत्म नही करुँगा।*
- सुनन इब्न माजह 

bakhtawar adab, nai tahreek, hamza travel tales


नए साल में ज़ुलकरनैन और रियान को सौंपी गई एसआईओ, भिलाई की कमान 

✅ नई तहरीक : भिलाई

    स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (भारतीय मुस्लिम युवाओं की तंजीम, एसआईओ) की भिलाई इकाई की जानिब से साल 2026 के लिए इंतेखाब अमल में आया। भिलाई इकाई के अराकीन की मौजूद व जोनल वफूद की देखरेख में मुनाकिद इस इंतेखाब की कार्रवाई एसआईओ छत्तीसगढ़ के सदर अनस खान, सेक्रेटेरिएट कारकुन तबरेज़ खान और हिंद्रिस खान ने चलाई। 



    जम्हूरी और शफाफ इंतेखाबी अमल के साथ एसआईओ, भिलाई में मोहम्मद जुलकरनैन को सदर और रियान खान को सेक्रेटरी चुना गया। इंतेखाबी अमल के बाद अहलकारों ने तलबा के आखलाकी और ताअलीमी तरक्की पर खुसूसी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि ताअलीम के तंई एसआईओ अवेयरनेस को बढ़ावा देने और महरूम कम्यूनिटी के लिए समाजी मुहिमों में फआल तौर पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी तंजीम इस्लामी उसूलों की बुनियाद पर समाजी तरक्की, इंसाफ व ताअलीमी बेहतरी के लिए काम करती है और इसका मकसद एक मुसावी मआशरे की ताअमीर है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने