रज्जब उल मुरज्जब, 1447 हिजरी﷽फरमाने रसूल ﷺजो चीज़ सबसे ज़्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी, वो है ख़ौफ-ए-खुदा और हुस्न-ए-अखलाक।- तिर्मिज़ी
अंकित आईटी स्कूल, खुर्सीपार के सालाना जलसे में तलबा ने रंगारंग सकाफती प्रोग्राम पेश किए। जलसे में जी. सुरेश (बाबे), मयंक अग्रवाल, शेख हुसैन तन्हा, वार्ड पार्षद विनोद सिंह, अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी से अंजुम अली और उनकी टीम व छाया पार्षद अजीत सिंह समेत कई खुसूसी मेहान और तलबा को पैरेंट्स मौजूद थे।
इस दौरान मेहमानों के हाथों तलबा को उनकी कामयाबी और कारकर्दगी के लिए इनआम-ओ-इकराम से नवाजा गया। स्कूल के डायरेक्टर हुसैन अली ने सालाना रिपोर्ट पेश की। इस्तकबालिया खिताब प्रिंसिपल रशीदा खातून ने दिया। जलसे की कामयाबी में प्रोग्राम इंचार्ज शहनाज, स्पोर्ट्स इंचार्ज शबनम शेख, आंचल, सकाफती प्रोग्राम इंचार्ज ज्योति और नीतू, क्राफ्ट और मॉडल हेड नाज परवीन और निकिता समेत दीगर ने कलीदी किरदार अदा किया।




