Top News

अंकित आईटी स्कूल के सालाना जलसे में तलबा ने पेश किए रंगारंग सकाफती प्रोग्राम

रज्जब उल मुरज्जब, 1447 हिजरी 
 ﷽
फरमाने रसूल ﷺ
जो चीज़ सबसे ज़्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी, वो है ख़ौफ-ए-खुदा और हुस्न-ए-अखलाक।
- तिर्मिज़ी 

bakhtawar adab, nai tahreek, hamza travel tales

✅ नई तहरीक : भिलाई

    अंकित आईटी स्कूल, खुर्सीपार के सालाना जलसे में तलबा ने रंगारंग सकाफती प्रोग्राम पेश किए। जलसे में जी. सुरेश (बाबे), मयंक अग्रवाल, शेख हुसैन तन्हा, वार्ड पार्षद विनोद सिंह, अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी से अंजुम अली और उनकी टीम व छाया पार्षद अजीत सिंह समेत कई खुसूसी मेहान और तलबा को पैरेंट्स मौजूद थे। 

bakhtawar adab, nai tahreek, hamza travel tales

bakhtawar adab, nai tahreek, hamza travel tales

bakhtawar adab, nai tahreek, hamza travel tales

bakhtawar adab, nai tahreek, hamza travel tales




    इस दौरान मेहमानों के हाथों तलबा को उनकी कामयाबी और कारकर्दगी के लिए इनआम-ओ-इकराम से नवाजा गया। स्कूल के डायरेक्टर हुसैन अली ने सालाना रिपोर्ट पेश की। इस्तकबालिया खिताब प्रिंसिपल रशीदा खातून ने दिया। जलसे की कामयाबी में प्रोग्राम इंचार्ज शहनाज, स्पोर्ट्स इंचार्ज शबनम शेख, आंचल, सकाफती प्रोग्राम इंचार्ज ज्योति और नीतू, क्राफ्ट और मॉडल हेड नाज परवीन और निकिता समेत दीगर ने कलीदी किरदार अदा किया। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने