शव्वाल -1445 हिजरी
हदीस-ए-नबवी ﷺ
'' जो कोई इल्म की तलाश में किसी राह पर चलता है,
अल्लाह ताअला उसके लिए जन्नत की राह आसान कर देता है। ''
- इब्ने माजा
-------------------------------------
नातिया कलाम से जायरीन हुए लुत्फअंदोज
अवामी नुमाइंदों को एजाज से नवाजा गया
✅ नई तहरीक : सीपत (लुतरा शरीफ)
हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह (लुतरा शरीफ) की वालिदा मोहतरमा हजरत बेगम बी साहिबा (दादी अम्मा), रहमतुल्लाह अलैह, खम्हरिया के तीन रोजा 36 वें सालाना उर्सपाक के दूसरे दिन धूमधाम से संदल व चादर निकाली गई। जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह (लुतरा शरीफ) दरगाह की जियारत कर हम आहंगी की अलामत के तौर पर चादरपोशी कर मुल्क व रियासत में अमन-ओ-आमान, खुशहाली, तरक्की व भाईचारगी के लिए दुआएं की।गौरतलब है कि वालिदा मोहतरमा के उर्स के साथ ही सनीचर को लोगों ने हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह (लुतरा शरीफ) का महीना उर्स मनाया गया। इसकी वजह से लुतरा शरीफ और खम्हरिया में पूरे दिन अकीदतमंदों की आवाजाही लगी रही। दरगाह कमेटी, मुतलवल्ली खम्हरियां मस्जिद व सरपरस्त मोहम्मद खान, दरोगा गौटिया व नवाब खान गौटिया ने बताया कि उर्सपाक में शिरकत करने आए जायरीन के लिए आम लंगर का एहतेमाम दरगाह के खादिम अब्दुल वहाब खान, इबरार खान, फिरोज खान, सैय्यद जौहर अली व अशद खान की जानिब से किया गया था।
कव्वालों ने पेश किए कलाम
👉 हज़रत मीरां सैयद हुसैन के उर्सपाक पर सैकड़ों जायरीन ने की शिरकतरात 9 बजे बज्मे अकीदत नातिया ग्रुप, रायपुर के जनाब फैजान व तौकीर रजा ने अपनी टीम के साथ शानदार नातिया कलाम पेश किए। इसके अलावा कव्वाल शब्बीर सदाकत साबरी, राजस्थान कव्वाली पेश की। इस मौके पर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, हाजी आदम मेमन, इश्हाक खान, मोहम्मद इकबाल हक़, मोहम्मद आरिफ सेठ, मोहम्मद नज़ीर हुसैन, मेअराज अंसारी, कासिम अंसारी, खादिम दरगाह लुतरा शरीफ मोहम्मद उस्मान, हाजी अनवारूल हक, सैयद इंसान अली (बब्बू), लियाक़त खान, इकबाल खान, आबिद अहमद, साजिद खान, नजीरूद्दीन, मोहम्मद नज़र, नकुल सिंह, महावीर कश्यप, शादाब ख़ान, आजाद खान, राजा खान, अरशद खान, सफकत खान समेत कसीर तादाद में अमीदतमंद मौजूद थे।
👉 ख़्वाजा साहब की साहिबज़ादी साहेबा के उर्सपाक पर खुसूसी हलवा व लुच्ची पर दिलाई नियाज
👇👇👇
For the latest updates of Islam
Please क्लिक to join our whatsapp group & Whatsappchannel