Top News

हज़रत मीरां सैयद हुसैन के उर्सपाक पर सैकड़ों जायरीन ने की शिरकत

हज़रत मीरां सैयद हुसैन (तारागढ़ पहाड़) का सालाना उर्स

मोहम्मद नवाज़ खान : अजमेर 

तारीखी तारागढ़ पहाड़ पर वाके हजरत बाबा मीरा सैयद हुसैन रहमतुल्लाह अलैह का गुजिश्ता रोज सालाना उर्सपाक मनाया गया। हजरत का उर्स 18 रज्जब को मनाया जाता है। इस दौरान मुनाकिद महफिले समा में कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किए। मुलकभर से आए जायरीन ने दरगाह मीरा साहब में कलवा और मेहंदी लूटने की रवायत को अंजाम दिया। 

हज़रत मीरां सैयद हुसैन (तारागढ़ पहाड़) का सालाना उर्स

    दरगाह मीरा साहब इंतजामिया कमेटी के अराकीन सईद हाफिज ने बताया कि उर्सपाक की सभी रवायत को बखूबी अंजाम दिया गया। दीगर शहरों से आए जायरीन की दस्तारबंदी कर दरगाह का खुसूसी तबर्रुक तकसीम किया गया। इस खुसूसी मौके पर मुल्क की तरक्की, खुशहाली, अमन-चैन व भाईचारगी के लिए खुसूसी दुआ की गई। 

हज़रत मीरां सैयद हुसैन (तारागढ़ पहाड़) का सालाना उर्स


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने