Top News

दुनिया की पहली थ्री डी प्रिंटेड टेक्नोलोजी से बनने वाली मस्जिद दुबई में

first tree d printed technology masjid and robot cafe will built in dubai
file photo
दुबई : आईएनएस, इंडिया 

मुत्तहदा अरब अमीरात दुबई में इस्लामी-ओ-फलाही उमूर के इदारे ने थ्री डी प्रिंटेड टेक्नोलोजी की मदद से दुनिया की पहली मस्जिद तामीर करने का ऐलान किया है। मस्जिद 2025 में मुकम्मल होगी जिसमें 600 नमाजियों की गुंजाइश होगी। उसकी तामीर का काम सिर्फ तीन अफराद कर रहे हैं। अल अमीरातुल यौम के मुताबिक फलाही-ओ-इस्लामी उमूर के इदारे के डायरेक्टर जनरल डाक्टर हमद अल शेबानी ने बयान में कहा कि थ्री डी प्रिंटेड टेक्नोलोजी की मदद से दुनिया की पहली मस्जिद की तामीर का मन्सूबा नायब सदर शेख मुहम्मद बिन राशिद आॅल मकतूम के तसव्वुर का नतीजा है। शेख मुहम्मद बिन राशिद आॅल मकतूम रियासत दुबई को जिंदगी के हर शोबे में आगे देखने के आर्ज़ूमंद हैं। उनकी खाहिश है कि दुबई बैन-उल-अकवामी मुसाबकत के इंडेक्स में सरे फेहरिस्त रहे। 
    दुबई में उमूर मसाजिद शोबे के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुहम्मद अल फलासी ने कहा कि थ्री डी प्रिंटिंग टेक्नोलोजी वाली मस्जिद का मन्सूबा इदारे की वर्किंग टीम की कोशिशों का पहला समर है। इदारे में शोबा इंजीनीयरिंग के सरबराह अली अल हलबान ने बताया कि मस्जिद का आगाज अक्तूबर 2023 में होगा और 2025 की पहली छह माही में मस्जिद की तामीर मुकम्मल होगी। उन्होंने कहा कि मस्जिद की तामीर की लागत रिवायती मसाजिद की लागत से तकरीबन 30 फीसद ज्यादा है। बड़ा सबब ये है कि ये दुनिया-भर में अपनी नौईयत (प्रकृति, नेचर) का पहला मन्सूबा है। इस हवाले से जैसे-जैसे तजुर्बात किए जाऐंगे, लागत भी कम होती चली जाएगी।

दुनिया का पहला सुपर मॉडल रोबोट कैफे अगले साल दुबई में खुलेगा 

दुबई सिटी : दुबई में दुनिया का पहला सुपर मॉडल रोबोट कैफे अगले साल खोला जाएगा जहां ग्राहकों को खुशआमदीद कहने के लिए सुपर मॉडल रोबोट बनाया गया है। ये खातून रोबोट हूबहू डीयाना गीबडेवलीना जैसी लगती है, जो मशरिकी (पूर्वी) यूरोप की मशहूर मॉडल हैं। कैफे में डीयाना की जुड़वां रोबोट कैशीयर का काम देखेगा। रोबोट खातून ग्राहकों को खुश-आमदीद कहते हुए उनसे बात करेंगा। एक मर्तबा रोबोट से तआरुफ होने के बाद वो उनके नाम और शक्लें याद रखेगा। इस रेस्तोराँ का नाम डोना साइबर कैफे रखा गया है जिसमें इन्सानी कद के बराबर खातून रोबोट होंगी और वो सुपरमॉडल की नकल के तौर पर बनाई गई है।
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने