अल्लाह पर करें भरोसा
'' अब्दुल्लाह बिन मसूद रदि अल्लाहो अन्हू से रवायत है कि रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया बदफाली शगुन में यकीन करना शिर्क है किसी को बदफाली शगुन का वहम हो तो अल्लाह सुब्हानहु ताअला पर भरोसा करे अल्लाह सुब्हानहू उस भरोसे की वजह से उसे दूर फर देंगे ''
- सुनन इब्ने माजा
------------------------------------
✅ कराची : आईएनएस, इंडिया
साबिक़ पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने रमज़ान के आख़िरी अशरे में अपनी छोटी बेटी के हमराह उमरे की सआदत हासिल की। माह रमज़ान में उमरे की फ़ज़ीलत हासिल करने 50 लाख ज़ाइरीन सऊदी अरब पहुंचे हैं। साबिक़ कप्तान शाहिद आफ़रीदी भी उमरे की सआदत हासिल करने सउदी अरब पहुंचे जहां उन्होंने अपनी साहबज़ादी के साथ उमरा अदा किया। उमरा वीजे में शामिल होती है इंश्योरेंस की रकम
✒ हज-2024 : गुजिश्ता साल की बनिस्बत 64 दरख्वास्त कम, मुल्क से कुल 1 लाख 73 हजार 775 दरख्वास्तें मिली
साबिक़ कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उमरे की अदायगी मेरी ज़िंदगी की रोशनी मेरी छोटी बेटी के साथ, बेटियों के वालदैन के लिए दुआएं ,क्योंकि ये अल्लाह की रहमत हैं। साबिक़ क्रिकेटर ने मज़ीद लिखा कि बेटियों की ख़ाहिशात पूरी करना, अच्छी परवरिश करना, हमारे दीन की बेहतरीन ख़िदमत है, अल्लाह हम सबकी ख़वातीन को हमेशा अपनी हिफ़ाज़त में रखे, आमीन।अबू धाबी में रोनालडो का रेस्टोरेंट शुरू
अबूधाबी : आलमी शौहरत याफ़ता पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनालडो ने मुत्तहदा अरब अमीरात के शहर अबू धाबी में खाने के शौक़ीन मदाहों के लिए रेस्टोरेंट शुरू किया है। अरब मीडीया की रिपोर्ट के मुताबिक़ क्रिस्टियानो रोनालडो के टोटो नामी रेस्टोरेंट का माहौल इस तरह का बनाया गया है कि इसमें क़दम रखते ही बिलकुल एक आरामदेह, नफ़ीस और रुमानवी आग़ोश जैसा एहसास होता है।रिपोर्ट में बताया गया है कि ये रेस्टोरैंट इतालवी खानों के हक़ीक़ी जोहर को मुतआरिफ़ कराता है। रेस्टोरैंट के मेन्यू में हाथ से बना पास्ता, पीज़ा, मज़े-दार गोश्त और मछली शामिल है, दावा किया गया है कि इन खानों का ज़ायक़ा खाने वालों को अबूधाबी में बैठे-बैठे ही इटली की सैर करवा देगा। अलावा इसके रेस्टोरैंट में हफ़्ते के इख्तेताम पर प्यानो की दिल को छू लेने वाली धुनों और बराह-ए-रस्त मौसीक़ी का तजुर्बा करने का मौक़ा भी मिलेगा। क्रिस्टियानो रोनालडो के इस रेस्टोंट के दरवाज़े अवाम के लिए एक अप्रैल से खुल गए हैं।
For the latest updates of islam
Please Click to join our whatsappgroup & Whatsapp channel