Top News

कर्बला के शहीदों की याद में लगाए पौधे, तकरीर जारी

3 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
सनीचर, 22 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं
‘जो चीज सबसे ज्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी वह खौफ-ए-खुदा और हुस्ने अखलाख है।’
- तिर्मिजी
--------------------------------------------- 
नई तहरीक : भिलाई
मुहर्रम के मौके पर कर्बला के शहीदों की याद में अंजुमन हुसैनिया इमामबाड़ा, जोन 1, सड़क 20, खुर्सीपार की जानिब से 10 दिन तक मुख्तलिफ प्रोग्राम का इनएकाद किया गया है। इस जुमरे में बरोज जुमा बाद नमाजे जुमा आईटीआई रोड, जोन 1, खुर्सीपार में बड़े पैमाने पर पौधे रोपे गए। 
कर्बला के शहीदों की याद में लगाए पौधे, तकरीर जारी

    मुहर्रम पर यहां जुमेरात 20 जुलाई से तकरीर का सिलसिला शुरू हुआ है, जो अगले हफ्ते बरोज जुमा, 28 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान मुफ़्ती मुकर्रिरे खुसूसी हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती कलीमुल्लाह खान रिजवी, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) शोहदा-ए-कर्बला का वाकिया बयान कर रहे हैं। 
    अंजुमन कमेटी के सदर हुसैन अली अशरफी ने बताया कि इस साल पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के वंशज, आले नबी, औलादे अली, फर्जंद-ए-गौसे आजम, हुजूर हजरत सैयद आलमगीर अशरफ, अशरफी उल जिलानी भी 8 मोहर्रम, बरोज जुमेरात, 27 जुलाई को प्रोग्राम में जलवा अफरोज होंगे और महफिल से खिताब करेंगे। 
Must Read
बरोज जुमा को दरख्त लगाने के दौरान पार्षद पीयूष मिश्रा, हुसैन अली अशरफी, अकबर अली,  मुश्ताक अली, अरशद अय्यूब, मोहम्मद सगीर, हैदर अली, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद, तौहीद, पीर मोहम्मद, राज मोहम्मद, राशिद अहमद, आरिफ, अयूब, मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद साजिद और मोहम्मद साहिल समेत बड़ी तादाद में अंजुमन के लोग मौजूद थे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने