Top News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के एजाज प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

नई तहरीक : रायपुर
पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ, के पंच प्रण एवं पंच निष्ठा को लेकर कार्यकारणी तैयार की गई। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक सम­ाने की बजाए उन्हें उनका वास्तविक हक दिलाने की गरज से पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति का गठन किया है। 
पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के एजाज प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत
    पार्टी का उद्देश्य देश के प्रत्येक मुस्लिम व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है। समिति द्वारा विगत दिनों रायपुर के अमन नगर में समिति के मुख्य संरक्षक के आतिथ्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी का गठन किया गया जिसमें पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति द्वारा एजाज कुरैशी को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। 
    बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक इरफान अहमद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गठित पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति का एकमात्र लक्ष्य, पिछले 60 वर्षों में मात्र वोटबैंक माने जाने वाले मुस्लिम समाज को उनका वास्तविक हक दिलवाना है। समिति खासतौर पर मुस्लिम समाज के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के उद्देश्य को लेकर काम कर रही है। साथ ही पसमांदा मुस्लिम समाज के बच्चे एवं बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए जागरूक करना तथा समाज को सशक्त एवं समृद्ध बनाने का प्रयास कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करना है। 
    साथ ही समाज के मध्य जाकर राष्ट्र एवं सभी धर्म, सभी जाति, सभी वर्ग के बीच सौहार्द एवं सद्भावना स्थापित करना ही समिति व भाजपा का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक इरफान अहमद, गुलाम अली खटाना, सांसद राज्य सभा, अकबर सुप्रसिद्ध चित्रकार ब्रांड एंबेसडर, संरक्षक सरफराज अली, एहसान अब्बासी राष्ट्रीय अध्यक्ष, मखमूर इकबाल खान, प्रदेश प्रभारी पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति एवं नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एजाज कुरैशी मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने