2 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
जुमा, 21 जुलाई, 2023
‘आप (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के साथ हजरत अबू बकर (रदिअल्लाहो अन्हो), हजरत उमर (रदिअल्लाहो अन्हो), और हजरत उस्मान (रदिअल्लाहो अन्हो), भी थे, अचानक उहद पहाड़ लरजने लगा तो आप (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने अपने पांव से पहाड़ पर ठोकर मारकर फरमाया, उहद, ठहरा रह कि तुा पर एक नबी, एक सिद्दीक और दो शोहदा ही तो हैं।’
- बुखारी शरीफ
मुजफ़्फर नगर : आईएनएस, इंडियायूपी के मुजफ़्फर नगर में मुबय्यना (कथित) तौर पर सड़क पर नमाज पढ़े जाने की वीडियो गुजिश्ता रोज तेजी के साथ सोशल मीडीया पर वाइरल हुई थी, जिसके खिलाफ पुलिस ने सख़्त कार्रवाई की है।
बताया जाता है कि वीडियो गुजिश्ता जुमा के रोज की है, जब नमाज-ए-जुमा अदा की जा रही थी। मुआमले में पुलिस ने इतवार के रोज जानकारी देते हुए बताया कि मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज अदा करने की वीडियो वाइरल हुई थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है। ताजा खबरों के मुताबिक मुआमले में इमाम मस्जिद को गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस के जरीया दी गई जानकारी के मुताबिक मुजफ़्फर नगर में एक मस्जिद के बाहर सड़क पर मुबय्यना तौर पर जुमा की नमाज पढ़ी गई थी। उसकी वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज की गई। मुआमले में एक इमाम को गिरफ़्तार किया गया है। वीडीयो में तकरीबन 25 लोगों को सड़क पर नमाज अदा करते हुए देखा गया है जिनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
Must Read
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एएसपी आयूष विक्रम सिंह ने बताया कि मुआमले में ताजीरात-ए-हिंद की दफा 341 के तहत एफआईआर दर्ज की गई और आगे की कार्रवाई में रहमान मस्जिद के इमाम मौलाना कासिमी को गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि वाइरल वीडियो की मदद से पुलिस दीगर लोगों की शिनाख़्त में मसरूफ है। काबिल-ए-जिÞक्र है कि उतर प्रदेश में सड़कों पर नमाज के खिलाफ हिंदूवादी तन्जीमों ने हनूमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया था। उसके बाद बढ़ते हंगामे को देखते हुए उतर प्रदेश समेत कई रियास्तों में सड़कों पर नमाज पढ़े जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। कहा गया कि इससे लोगों को कई तरह की मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा था।