Top News

फौतशुदा मां की आवाज में फोन कर अकाऊंट से निकाल लिए 2 करोड़ 2 लाख

3 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
सनीचर, 22 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं
‘जो कोई नजूमी (ज्योतिष) के पास जाए और उससे कुछ मुस्तकबिल के बारे में सवाल करे तो उसकी चालीस रातों की इबादत कबूल नहीं होती।’  
- मुस्लिम
-------------------------------------------------- 
लंदन : आईएनएस, इंडिया 
इंगलैंड में एक नौजवान बेटे ने मां की मौत पर सोग मना रहे बाप को 2 करोड़ 2 लाख से जाइद 73,384 डॉलर्ज का चूना लगा दिया। आलमी मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक डेनियल कथबर्ट ने अपनी मुर्दा मां की आवाज की नकल करके 2017-18 के दरमियान 14 माह के अर्से में अपने वालिद की पूरी जिंदगी की बचत को बैंक अकाऊंट से खत्म कर दिया और उन्हें मकरूज बना दिया। 
मुर्दा शख़्स की पेंशन की रकम से 2 साल तक की जाती रही शॉपिंग
    डेनियल के वालिद को 2017 के बीच में रकम चोरी होने के बारे में शक हुआ लेकिन वो खामोश रहा। बाद में हालांकि बेटे को पुलिस ने गिरफ़तार कर लिया। तब तक बेटे डेनियल ने बड़ी मिकदार में रकम अपने अकाऊंट में ट्रांसफर करा ली थी। उसने फोन पर खुद को कभी वालिद जाहिर करके और कभी अपनी मुर्दा माँ की आवाज में बात करके बैंकों को कई फोन काल्ज कीं और कम कम 9 मौके पर वालिद के अकाऊंट से रकम अपने अकाऊंट में ट्रांसफर करवाईं।

अजब गजब 
मुर्दा शख़्स की पेंशन की रकम से 2 साल तक की जाती रही शॉपिंग 

लंदन : एक बर्तानवी शख़्स ने इन्किशाफ किया है कि उसने मरने वाले बुजुर्ग शख़्स की लाश 2 साल फ्रÞीजर में रखकर उसकी पेंशन की रकम से शॉपिंग की। 
    गैरमुल्की मीडीया के मुताबिक 71 साला जान वैन राइट की मौत सितंबर 2018 में हो गई थी। हालांकि ताहम उनकी लाश अगस्त 2020 में मिली क्योंकि उसे फ्रÞीजर में रख दिया गया था। रिपोर्टस के मुताबिक 52 साला डेमियन जॉनसन ने मंगल को आखिरी रसूमात रोकने के इल्जाम में जुर्म कबूल कर लिया। गैरमुल्की मीडीया के मुताबिक डेमियन जॉनसन पर ये भी इल्जाम है कि उसने मुर्दा पेंशनर की बैंक की तफसीलात को शॉपिंग करने और नकद रकम निकालने के लिए इस्तिमाल किया, लेकिन उसने धोकादही के 3 इल्जामात को मानने से इनकार कर दिया। रिपोर्टस के मुताबिक मुल्जिम का कहना है कि वैन राइट के अकाउंट से जो रकम इस्तिमाल की थी, वो तकनीकी तौर पर मेरी थी।

अपने ही जनाजे में जिंदा हो जाने वाली खातून 7 दिन बाद मर गई

लंदन : इक्वाडोर में मुर्दा करार दिए जाने वाली 76 साला मुअम्मर (बुजुर्ग) खातून अपने ही जनाजे में जिंदा हो गई थी जो 7 रोज बाद चल बसी। गैर मुल्की खबररसां इदारे के मुताबिक खातून 7 दिन इंतिहाई निगहदाशत में रहने के बाद इंतिकाल कर गई। 
Must Read
    इक्वाडोर की वजारत-ए-सेहत के मुताबिक फालिज का दौरा पड़ने के बाद उन्हें 7 दिन तक इंतिहाई निगहदाशत में रखा गया था, अस्पताल में उनकी मुस्तकिल निगरानी की गई। मुकामी मीडीया के मुताबिक उनके बेटे ने कहा कि इस बार मेरी माँ मर गई है और मेरी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। वाजेह रहें कि कुछ रोज कब्ल 76 साला मुअम्मर खातून मुर्दा करार दिए जाने के 2 रोज बाद अपने ही जनाजे में जिंदा हो गई थी, तिब्बी इमदाद के लिए फौरी तौर पर उसे सरकारी अस्पताल मुंतकिल किया गया, जहां उसे मुर्दा करार दिया गया था। गैर मुल्की मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक इक्वाडोर के इलाके बाबाहवीव से ताल्लुक रखने वाले एक शख़्स ने मीडीया को बताया कि उसकी वालिदा को मुकामी सरकारी अस्पताल ने मुर्दा करार देकर उन्हें डेथ सर्टीफिकेट भी जारी कर दिया था, जिसके बाद अहिल-ए-खाना आखिरी रसूमात की अदायगी के इंतिजामात करने लगे। उन्होंने बताया कि वालिदा की मौत के 2 रोज बाद रसूमात की अदायगी के इंतिजामात मुकम्मल करके उन्हें ताबूत में लिटा दिया गया था मगर 5 घंटे बाद ताबूत के अंदर से आवाजें आना शुरू हो गई थीं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने