शाअबान उल मोअज्जम, 1447 हिजरी﷽फरमाने रसूल ﷺ"वो शख्स जन्नत में दाखिल नही होगा, जिसकी शरारतों से उसका हमसाया (पड़ोसी) बे ख़ौफ़ नही रहता।"- मुस्लिम
--------------------------------
✅ नई तहरीक : भिलाई
यौमे जम्हूरिया के मौके पर इस्पात नगरी भिलाई व दुर्ग में जगह-जगह परचम कुशाई की गई। इस दौरान मुख्तलिफ कांपीटिशन का एहतेमाम किया गया। बच्चों को मिठाई व इनआमात तकसीम किए गए।
जामा मस्जिद सेक्टर-6 फहराया तिरंगा
भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट, सेक्टर-6 की जानिब से यौमे जम्हूरिया के मौके पर जामा मस्जिद के करीब वाके मैदान में कौमी परचम फहराया गया। राष्ट्रगान के बाद छोटे बच्चों ने हुब्बुल वतन की कविता और गीत सुनाए। मस्जिद के इमाम मौलाना इकबाल अंजुम हैदर ने शहीदों को याद कर आईन की अहमियत बताई। ट्रस्ट के सदर एम आसिम बेग ने मुल्क की तरक्की के लिए पुरअज्म रहने पर जोर दिया।
वज़ी अहमद और मंजर हसन ने आईन से जुड़ी बातें बताईं। मेहमाने खुसूसी मिर्ज़ा अशरफ बेग, साबिक सेक्रेटरी, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट, बैतुलमाल कमेटी के सदर हमीदुल्लाह सिद्दीकी, जमील अहमद, सेक्रेटरी सैयद हुसैन, अब्दुल हफीज़, जमील कुरैशी, अब्दुल जाकिर खान, अलीम सिद्दीकी, वज़ी अहमद, शाहिद खान, अब्दुल कलाम, शमशेर खान, असदुद्दीन हैदर, मुर्तुजा हुसैन, हकीम चौधरी, रकीब खान, रफीक खान, फ़राज़ अहमद, मंजर हसन, मुहम्मद अनवर, मुहम्मद ज़मीर, फ़ैजान हसन, मुहम्मद साहिल, हनीफ खान, परवेज़ अशरफ, हन्नान खान और लेखक व सहाफी मुहम्मद जाकिर हुसैन समेत कसीर तादाद में लोग मौजूद थे।
जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख़ समिति
दुर्ग। जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख़ समिति मार्यादित के दफतर, पुराना बस स्टैंड में मेहमाने खुसूसी अशोक राठी, नायब सदर जिला भारतीय जनता पार्टी, रियासती नायब सदर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर गुलपोशी कर परचम कुशाई की। प्रोग्राम की सदारत डॉक्टर मानसी गुलाटी, सदर महिला विंग चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने की। इस मौके पर मोहम्मद अली हिरानी, सदर कैट, मेहंदी भाई रियासती नायब सदर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, कुलदीप भाई, महामंत्री छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, नीतू श्रीवास्तव, महिला विंग महामंत्री छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स खुसूसी तौर पर मौजूद थे।
कौमी तराने के बाद मेहमाने खुसूसी अशोक राठी ने यौमे जम्हूरिया की अहमियत पर रोशनी डालते हुए अवाम को यौमे जम्हूरिया की मुबारकबाद दी। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख़ समिति के नायब सदर हाजी हनीफ भिड़ंसारा, नज़हत परवीन, संचालक बहादुर अली थरानी, मकबूल अली, मंजूर अंसारी, शमसुद्दीन थारानी, जमाल भाई, नायब सदर फुटकर व्यापारी संघ, फखरुद्दीन, राजेश जैन, संजय लारोकार, अबरार पुवार, मोहम्मद अकील समेत बड़ी तादाद में ताजिर व आम लोग मौजूद थे। प्रोग्राम की कार्रवाई तंजीम के सदर रऊफ कुरेशी चलाई। आखिर में उन्होंने आवाम के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया।
हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक इलाका
ईदगाह मैदान, हाउसिंग बोर्ड, औद्योगिक इलाके में पार्षद पीयूष मिश्रा ने कौमी परचम फहराया। इस दौरान कैप्टन जमाल, रिटायर आर्मी ऑफिसर इलियास खान, रिटायर आर्मी ऑफिसर मोहम्मद जावेद सिद्दीकी, इरफान, भिलाई मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी और मस्जिद के इमाम ताज़िम अहमद जामई, नायब इमाम आसिफ रजा, सदर हाजी ताहिर सिद्दीकी, आसिफ सिद्दीकी, राशिद खान, हाजी मुश्ताक अहमद, हाजी एमएच सिद्दीकी और कमेटी के अराकीन मौजूद थे।
उधर दाऊ बाड़ा तालाब, राधिका नगर में वाके छत्तीसगढ़ शान्ति आव्हान च अनुसन्धान केन्द्र तिरंगा भवन के सदर डॉ सुबहान खान ने तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने सर्वधर्म समभाव का पैगाम दिया।
अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी
अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सेक्टर-7, सड़क-25 के मैदान में पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने परचम कुशाई की। इस मौके पर क्लास 1 से 8 तक के बच्चों के लिए ड्राइंग-पेंटिंग, कविता और नाच कांपीटिशन का एहतेमाम किया गया था जिसमें बड़ी तादाद में बच्चों ने शिरकत कर अपनी हुनरमंदी का मुजाहिरा किया। फातेहीन बच्चों की हौसलाअफजाई के लिए उन्हें इनआम ओ इकराम से नवाजा गया।
इस मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर दुर्गेश शर्मा ने बच्चों को खुसूसी तौर पर कसरत करने और सेहतयाब रहने के टिप्स दिए। प्रोग्राम को कामयाब बनाने में अल मदद समिति की सदर अंजुम अली, कौसर खान, कैसर इकबाल, नीलोफर सगीर, शबाना सिद्दीकी, आयशा फरहीन, रेहाना परवीन, शाहीन खान, लीना तजमीन, शम्सुन्निसा, दरख्शां अंजुम, दिलशाद, नरगिस, फरहीन अली और फरीदा अली समेत दीगर ने कलीदी किरदार अदा किया।




.jpeg)
.jpg)