Top News

बागपत : इमाम मस्जिद पर हमला, जय श्री राम का नारा लगाने पर किया मजबूर, 3 गिरफ़्तार

4 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
इतवार, 23 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं
‘जो कोई नजूमी (ज्योतिष) के पास जाए और उससे कुछ मुस्तकबिल के बारे में सवाल करे तो उसकी चालीस रातों की इबादत कबूल नहीं होती।’  
- मुस्लिम
-----------------------------------
बागपत : आईएनएस, इंडिया 
यूपी के बागपत शहर में एक मस्जिद के इमाम के साथ कुछ शरपसंदों ने बदसुलूकी की और जय श्री राम का नारा लगाने पर मजबूर किया। इमाम ने उनकी मुखालिफत की तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने तीनों मुल्जिमान को गिरफ़्तार कर लिया है। 
Baghpat: Attack on Imam Masjid, forced to chant Jai Shri Ram, 3 arrested

रिपोर्ट के मुताबिक इमाम मुजीब अर्रहमान पर मंगल के रोज हमला किया गया। लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में मामले की शिकायत एसपी से की गई जिसके अगले रोज शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने मुआमले के तीनों मुल्जिमान को गिरफ्तार कर लिया है। मुजीब अर्रहमान ने कहा कि मैंने उन्हें पहले कभी नहीं देखा था और ऐसा लगता है कि उन्होंने मेरे हुलिये की वजह से मुझे निशाना बनाया। मैंने कुर्ता पाजामा पहन रखा था और टोपी लगाई हुई थी। उन्होंने मुझे रोका, मेरी दाढ़ी खींची, मेरे गले में भगवा दुपट्टा लपेटा और मुझे नारे लगाने पर मजबूर किया। उन्होंने मजीद कहा कि उनमें से एक ने ये सारा वाकिया अपने मोबाइल फोन पर रिकार्ड भी किया। उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने पुलिस को मुआमले की इत्तिला दी तो वो मुझे जान से मार देंगे। मैं डर गया, घर भागा और किसी को नहीं बताया। मेरे घर वालों को महसूस हुआ कि कुछ गलत है, और आखिर-ए-कार मुझे उन्हें बताना पड़ा कि क्या हुआ है। 

Must Read

    अहल-ए-खाना ने मुआमले की इत्तिला पुलिस को दी। एएसपी (बागपत) मनीष कुमार मिश्रा ने कहा, मुल्जिमान के खिलाफ मुताल्लिका दफआत के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मुल्जिमान, जिनकी शिनाख़्त रावल चौहान, जितेंद्र शर्मा और नीरज कुमार के तौर पर की गई है, को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया गया है। पूछगिछ के दौरान मुल्जिमान ने पुलिस को बताया कि वारदात के वक़्त वे नशे में थे। मामले में मजीद तफतीश जारी है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने