Top News

हरमैन ट्रेन में आई खराबी, मुसाफिरों को दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया, इंतेजामिया ने मांगी माफी

3 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
सनीचर, 22 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं
‘जो कोई नजूमी (ज्योतिष) के पास जाए और उससे कुछ मुस्तकबिल के बारे में सवाल करे तो उसकी चालीस रातों की इबादत कबूल नहीं होती।’  
- मुस्लिम
-------------------------------------------
रियाद : आईएनएस, इंडिया
मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा के दरमयान चलने वाली ‘हरमैन ट्रेन’ खराबी के बाइस सहरा में रुक गई। मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें दूसरी ट्रेन से रवाना करना पड़ा। ट्रेन का सफर मक्का मुकर्रमा से जद्दा के किंग अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक के लिए शुरू हुआ था। 
    ट्रेन में सवार मुसाफिरों में से एक ने बताया कि ट्रेन मक्का मुकर्रमा स्टेशन से जद्दा शहर से करीबन 40 मिनट के फासले पर अपने स्टॉप के करीब 20 मिनट पर शुरू होने के बाद अचानक रुक गई। उसके बाद ट्रेन ने आहिस्ता-आहिस्ता हरकत जारी रखी और फिर मुकम्मल तौर पर रुक गई। मुसाफिर ने बताया कि बाद में मजदूरों ने पूरी ट्रेन को खींच कर वापस कर दिया। रेलवे के कारकुनों ने दूसरी ट्रेन फराहम कर दी और दोनों ट्रेनों के दरमयान मुसाफिरों को सहरा के वस्त में पहुंचाया। इसकी वजह से मुसाफिरों को पांच घंटे से ज्यादा इंतिजार करना पड़ा। मुसाफिरों में बच्चे, खवातीन और खुसूसी जरूरीयात के हामिल अफराद भी मौजूद थे। मुतअद्दिद (कई) मुसाफिरों ने बताया कि ट्रेन कई बार रुकी थी। माहिरीन (एक्सपर्ट) ने ऐलान किया कि इसमें फन्नी खराबी है। ट्रेन का एक सिस्टम मुतास्सिर हुआ है।

मुसाफिरों को मिलेगा मुआवजा 

Must Read

    हरमैन ट्रेन की इंतिजामीया ने बुध को मक्का मुकर्रमा से किंग अब्दुल अजीज बैन-उल-अकवामी एयरपोर्ट जद्दा के सफर के दौरान ट्रेन की खराबी से मुतास्सिरा मुसाफिरों को एक टेक्स्ट पैगाम भेजा है। इंतिजामीया ने अपने पैगाम में कहा है कि अजीज कस्टमर, आज हमारे साथ सफर के दौरान पेश आने वाली तकलीफ के लिए हम आपसे माजरत खाह हैं। हम आपकी समझ की तारीफ करते हैं और काबिल इतलाक पालिसी के मुताबिक मुआवजे के तरीका-ए-कार को मुकम्मल करने के लिए जल्द ही आपसे राबिता करेंगे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने