गीतोंभरी फुहारों से सराबोर हुए संगीत प्रेमी
नई तहरीक : दुर्ग
छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन, सिविल लाइन में शहर के गायक कलाकारों का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में गायक कलाकारों ने इंद्रधनुषी रंगों में डूबे गीतों की प्रस्तुति के साथ एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश जैन एवं तुलसी सोनी ने बताया कि शहर में गीत-संगीत को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत छत्तीसगढ़ मंच ने परंपरा निभाते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में गायकों को आमंत्रित कर गीत प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रघुनंदन लाल श्रीवास्तव, विमल तिवारी एवं प्रसिद्ध शायर इसराईल बेग शाद थे।
गीतोंभरे होली मिलन समारोह में उपस्थित शहर के समस्त गायक कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुति देते हुए जमकर थिरके। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध शायर इसराईल बेग शाद ने भी अपने कलाम पेश किए। गायक कलाकारों में साबिर खान, गुलाब चौहान, तुलसी सोनी, त्रिलोक सोनी, कोशिश ग्रुप के संचालक जाहिद अली, बहादुर अली थारानी, रैन ड्राप के प्रमुख राजेश जैन सराफ, साईं म्यूजिकल ग्रुप के प्रमुख हाजी मिर्जा साजिद बेंग, आलोक नारंग, जया भारद्वाज, पियूषा मनहरे, परवीन खान, किशोर जैन सराफ, दीपक शर्मा, जाबिर भाई, कमलेश राजपुरोहित, मोहम्मद मतीन, सतीश सोनी, अविनाश तिवारी, यूसुफ कुरैशी, रितेश सेन, मुश्ताक अहमद, हरीश सोनी, मनोज नामदेव, शेख जहीर, युसूफ भाई सहित काफी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन, सिविल लाइन में शहर के गायक कलाकारों का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में गायक कलाकारों ने इंद्रधनुषी रंगों में डूबे गीतों की प्रस्तुति के साथ एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश जैन एवं तुलसी सोनी ने बताया कि शहर में गीत-संगीत को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत छत्तीसगढ़ मंच ने परंपरा निभाते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में गायकों को आमंत्रित कर गीत प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रघुनंदन लाल श्रीवास्तव, विमल तिवारी एवं प्रसिद्ध शायर इसराईल बेग शाद थे।
गीतोंभरे होली मिलन समारोह में उपस्थित शहर के समस्त गायक कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुति देते हुए जमकर थिरके। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध शायर इसराईल बेग शाद ने भी अपने कलाम पेश किए। गायक कलाकारों में साबिर खान, गुलाब चौहान, तुलसी सोनी, त्रिलोक सोनी, कोशिश ग्रुप के संचालक जाहिद अली, बहादुर अली थारानी, रैन ड्राप के प्रमुख राजेश जैन सराफ, साईं म्यूजिकल ग्रुप के प्रमुख हाजी मिर्जा साजिद बेंग, आलोक नारंग, जया भारद्वाज, पियूषा मनहरे, परवीन खान, किशोर जैन सराफ, दीपक शर्मा, जाबिर भाई, कमलेश राजपुरोहित, मोहम्मद मतीन, सतीश सोनी, अविनाश तिवारी, यूसुफ कुरैशी, रितेश सेन, मुश्ताक अहमद, हरीश सोनी, मनोज नामदेव, शेख जहीर, युसूफ भाई सहित काफी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे।