Top News

वुजू में मौजूद है दीमागी बीमारियों का इलाज : मौलाना उस्मान मिस्बाही

5 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
पीर, 24 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं
‘जो कोई नजूमी (ज्योतिष) के पास जाए और उससे कुछ मुस्तकबिल के बारे में सवाल करे तो उसकी चालीस रातों की इबादत कबूल नहीं होती।’  
- मुस्लिम
---------------------------------------------
नई तहरीक : रायपुर 
मग्रिबी मुल्कों में डिप्रेशन और मायूसी की बीमारी तेजी से फैल रही है, दिमाग फेल हो रहे हैं, पागलखानों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है, दीमागी मर्ज के माहिरीन के यहां मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। 
वुजू में मौजूद है दीमागी बीमारियों का इलाज : मौलाना उस्मान मिस्बाही

मग्रिबी जर्मनी के एक डिप्लोमा होल्डर फिजियोथेरेपिस्ट का कहना है कि मग्रिबी जर्मनी में एक सेमीनार मुनाकिद हुआ जिसका सब्जेक्ट ही ‘मायूसी’ मर्ज पर मबनी था। सेमीनार में इस बात पर चर्चा हुई कि इस मर्ज का इलाज दवा के अलावा और किन तरीकाकार से हो सकता है। इलाज के तरीकाकार के तौर पर एक डॉक्टर ने अपने लेख में ताअज्जुबखेज बात कही कि मैंने मायूसी के कुछ मरीजों को रोज पांच बार मुंह धोने कहा, इसका उन्होंने हैरतअंगेज नताईज देखे। वे लिखते हैं कि मायूसी के मरीज का रोज पांच बार मुंह धुलवाने पर वह धीरे-धीरे मायूसी से बाहर आने लगे। यह तरीकाकार मैंने मायूसी के मरीजों के एक दूसरे गु्रप के साथ किया। मैंने इन मरीजों का न सिर्फ मुंह धुलवाया बल्कि रोज पांच बार मुंह धुलवाने के अलावा उनके हाथ, और पैर भी धुलवाए। उन्होेंने आगे लिखा कि इससे मरीजों में हैरतअंगेज बदलाव देखने को मिले। आखिर में उन्होंने अपने लेख में लिखा, मुस्लिमों में यह बीमारी बहुत कम पाई जाती है; क्योंकि वे दिन में कई बार हाथ, मुंह और पांव धोते (वुजू करते) हैं। 
 क्या आपने कभी गौर किया है कि मजहबे इस्लाम में सैकड़ों साल पहले कितनी खूबसूरती से इसका इलाज बताया गया है। आज हम अपनी सुस्ती और दीन से दूरी के सबब ना जाने कितने फायदों से महरूम हैं। अगर हम अपनी जिंदगी में नमाज को लाजिÞम कर लें तो बड़ी बीमारियों से आसानी से बच सकते हैं। साथ ही आखिरत की तैयारी भी मुफ्त में कर सकते हैं। नमाज पढ़ने के लिए हमें वुजू करना होगा और वुजू में हाथ, मुंह और पैर धुलेंगे फिर यह अमल दिन में पांच बार होगा तो मायूसी जैसी मुतअदिदद बीमारियों से हम बचे रहेंगे। 
(...जारी)

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने