Top News

यौमे जम्हूरिया के मौके पर इंडियन पब्लिक स्कूल में गूंजा कौमी तराना

शाअबान उल मोअज्जम, 1447 हिजरी 

   फरमाने रसूल     ﷺ ----------------------------

जिस शख्स का मकसद आखेरात की बेहतरी हो, अल्लाह ताअला उसके दिल को गनी कर देता है, उसके बिखरे हुए कामों को समेट देता है और दुनिया ज़लील हो कर उसके पास आती हैं।

- तिर्मीज़ी शरीफ

hamza travel tales, bakhtawar adab, nai tahreek

वैदिक न्यूज की एमडी सैय्यद सलमा ने 

बच्चों को एजाज से नवाजा 

✅ नई तहरीक : रायपुर 

    यौमे जम्हूरिया के मौके पर इंडियन पब्लिक स्कूल में मुख्तलिफ प्रोग्राम मुनाकिद हुए। बच्चों ने डांस, फैन्सी ड्रेस कांपीटिशन और कौमी तराना पेश कर समा बांधा। बस्तर से सरगुजा, कश्मीर से केरला और राजस्थान से आसाम तक के सकाफती प्रोग्राम की पेशकस ने वालदैन का मन मोह लिया। छत्तीसगढ़ी खाना और पहनावा प्रोग्राम की दिलचस्पी का मर्कज रहे। तकरीब में राजीव पाण्डेय, वार्ड पार्षद, बद्री प्रसाद गुप्ता साबिक पार्षद और समीर अख्तर ने खुसूसी तौर पर शरीक हुए। 

hamza travel tales, bakhtawar adab, nai tahreek


    प्रोग्राम की मेहमाने खुसूसी वैदिक न्यूज चैनल की मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद सलमा ने बच्चों को एजाज से नवाजते हुए कहा, बच्चे ही देश का मुस्तकबिल है, हमें बच्चों को एजुकेट बनाने और उनके रोशन मुस्तकबिल के लिए ताअलीम में जोर देना होगा। प्रोग्राम को कामयाब बनाने में स्कूल स्टाफ ने कलीदी किरदार अदा किया। एंकरिंग की जिम्मेदारी रविना मसीह और माही रज़ा ने संभाली। जबकि इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद सईद व शाहीन सैय्यदा ने मेहमानों व वालदैन के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने