शाअबान उल मोअज्जम, 1447 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ ----------------------------
जिस शख्स का मकसद आखेरात की बेहतरी हो, अल्लाह ताअला उसके दिल को गनी कर देता है, उसके बिखरे हुए कामों को समेट देता है और दुनिया ज़लील हो कर उसके पास आती हैं।- तिर्मीज़ी शरीफ
✅ नई तहरीक : रायपुर
यौमे जम्हूरिया के मौके पर इंडियन पब्लिक स्कूल में मुख्तलिफ प्रोग्राम मुनाकिद हुए। बच्चों ने डांस, फैन्सी ड्रेस कांपीटिशन और कौमी तराना पेश कर समा बांधा। बस्तर से सरगुजा, कश्मीर से केरला और राजस्थान से आसाम तक के सकाफती प्रोग्राम की पेशकस ने वालदैन का मन मोह लिया। छत्तीसगढ़ी खाना और पहनावा प्रोग्राम की दिलचस्पी का मर्कज रहे। तकरीब में राजीव पाण्डेय, वार्ड पार्षद, बद्री प्रसाद गुप्ता साबिक पार्षद और समीर अख्तर ने खुसूसी तौर पर शरीक हुए। प्रोग्राम की मेहमाने खुसूसी वैदिक न्यूज चैनल की मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद सलमा ने बच्चों को एजाज से नवाजते हुए कहा, बच्चे ही देश का मुस्तकबिल है, हमें बच्चों को एजुकेट बनाने और उनके रोशन मुस्तकबिल के लिए ताअलीम में जोर देना होगा। प्रोग्राम को कामयाब बनाने में स्कूल स्टाफ ने कलीदी किरदार अदा किया। एंकरिंग की जिम्मेदारी रविना मसीह और माही रज़ा ने संभाली। जबकि इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद सईद व शाहीन सैय्यदा ने मेहमानों व वालदैन के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया।

