मोहर्रम-उल-हराम - 1446 हिजरी
हदीस-ए-नबवी ﷺ
ह्यजो शख्स ये चाहता है कि उसके रिज्क में इजाफा हो, और उसकी उम्र दराज हो, उसे चाहिए कि रिश्तेदारों के साथ हुस्न सुलूक और एहसान करे।ह्ण
- मिश्कवात शरीफ
-----------------------------
झमाझम बारिश के बावजूद उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़
चादरपोशी कर मांगी मुल्क व रियासत में खुशहाली की दुआएं
✅ मोहम्मद जुनैद कुरैशी : बालोद
रियासत छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा से दो किलोमीटर दूर ग्राम पईकभाटा दानीबांधा में वाके हजरत दानी दातार सरकार रहमतुल्लाह अलैह का मोहर्रम उल हराम की 12 तारीख, ब-मुताबिक 19 जुलाई को सालाना उर्सपाक मनाया गया। इस मौके पर सभी मजहब व अकाइद के लोगों ने दरगाह पर चादरपोशी कर मुल्क, रियासत व शहर की खुशहाली, तरक्की व भाईचारगी के लिए दुआ की गई।
शाम करीब पांच बजे पाईकभांठा से शाही चादर निकली जो शहर का गश्त करते हुए दरगाह शरीफ पहुंची जहां चादर पोशी की रस्म अदा की गई। कुल शरीफ की फातिहा और जामा मस्जिद, नगरी के इमाम-ओ-खतीब व कारी ज़फिर रज़ा ने सलातो सलाम का नजराना पेश किया।
उर्स कमेटी के सदर कय्यूम भाई ने बताया कि उर्स कमेटी की जानिब से आम लंगर व इंतेजामिया कमेटी, नगरी की जानिब से हलीम (खिचड़ा) का एहतेमाम किया गया था जिसका कसीर तादाद में अकीदतमंदों ने फायदा उठाया। उर्स मुबारक में शामिल होने पाईक भांठा, सिहावा, नगरी, मैनपुर, धमतरी, बालोद, कांकेर, केशकाल, बस्तर, देवभोग, गरियाबंद, राजिम, छुरा, दुर्ग, आरंग व बिलासपुर समेत रियासत के दीगर इलाकों से हजारों की तादाद में अपनी मुरादें लेकर आए अकीदतमंदों ने खैर-ओ-बरकत, खुशहाली, तरक्की और भाईचारगी के लिए दुआएं मांगी। बरोजे जुमा तेज बारिश के बावजूद अकीदतमंदों की तादाद में कोई कमी नहीं आई।
दरगाह कमेटी के अलावा बालोद जमात की जानिब से जायरीन के लिए आम लंगर का एहतेमाम किया गया था। मुस्लिम मआशरे की जानिब से दरगाह शरीक के चारो जानिब दिलकश सजावट की गई थी।
लोगों का अकीदा है कि हज़रत दानी दातार सरकार रहमतुल्लाह अलैह की मजार की जियारत से दिलों की मुरादें पूरी होती है। यही वजह है कि हजरत के चाहने वालों की तादाद में इजाफा देखा जा रहा है। भाईचारगी और यकजहती का पैगाम देने वाले हजरत के उर्सपाक की कामयाबी में उर्स कमेटी के सदर कय्यूम भाई, नायब सदर हातिम अली, खजांची फारूक भाई, अय्यूब मेमन समेत कमेटी के दीगर अराकीन खुसूसी किरदार निभाते हैं।
ये भी पढ़ें :
➧ हज़रत मीरां सैयद हुसैन के उर्सपाक पर सैकड़ों जायरीन ने की शिरकत
➧ ख़्वाजा साहब की साहिबज़ादी साहेबा के उर्सपाक पर खुसूसी हलवा व लुच्ची पर दिलाई नियाज