Top News

शहरे बालोद के आजमीन-ए-हज को मुबारक सफर के लिए दी रुख्सती

जीकाअदा-1445 हिजरी

हदीस-ए-नबवी ﷺ

ह्यजो शख्स ये चाहता है कि उसके रिज्क में इजाफा हो, और उसकी उम्र दराज हो, उसे चाहिए कि रिश्तेदारों के साथ हुस्न सुलूक और एहसान करे।ह्ण

- मिश्कवात शरीफ

-----------------------------------

मुबारक हो तुम सबको हज का महीना

नई तहरीक : बालोद

शहरे बालोद से आजमीन-ए-हज का काफिला मक्का-मुकर्रमा के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर शहरवासियों ने जामा मस्जिद से नात-ओ-मनकबत पेश करते, दरुद शरीफ का विद्र करते और नारा-ए-तकबीर की सदा बुलंद करते सदर रोड से रैली की शक्ल में उन्हें रुख्सत किया। आजमीन-ए-हज के काफिले में शहर के ख़लील अहमद खान, नजीर अहमद खान, उनकी अहलिया बेनजीर खान, अशरफ निरबान, उनकी अहलिया मुमताज कौशर, सलीम अहमद खान, उनकी अहलिया आसिफा परवीन शामिल हैं। शहरवासियों ने उनके सफर में आसानी और हज के सभी अरकान की कुबूलियत के लिए अपनी नेक तमन्नाओं और दुआओं के साथ खुशनुमा माहौल में इन्हें रुख्सत करते हुए शहर, रियासत, मुल्क की खुशहाली, तरक्की और अमन-ओ-आमान के लिए दुआओं की दरख्वास्त की। खुसूसन फलीस्तीन के हक में दुआओं की गुजारिश की। 

    आजमीन-ए-हज का शहरवासियों ने जगह-जगह इस्तकबाल किया। आदिल हामिद सिद्दीकी, मोहसीन कुरैशी, शारिक खान व जमील खान ने मदीने वाले हमारे आका, जनाबे मोहम्मद रसूल अल्लाह 
 की शान में नात-ओ-मनकबत का नजराना पेश करते हुए काफिले में चार चांद लगा दिए।
    जामा मस्जिद के इमाम-ओ-खतीब मौलाना हाफिज शकील चिश्ती ने हज के अरकान व सफर को आसान व मुल्क में अमनो-अमान, तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं की।

    काफिले में खास तौर से इंतजामियां कमेटी जामा मस्जिद के मुतवल्ली शाहिद अहमद खान, नायब सदर सईद तिगाला, हाजी अशरफ तिगाला, हाजी जाहिद अहमद खान, हाजी रफीक खान, हाजी अफजल रिजवी, हाजी ज़हरुद्दीन, फुरकान खान, आदिल सिद्दीकी, असरार अहमद, जमीर खान, हाजी निजाम तिगाला, सलीम तिगाला, अरमान अंसारी, आदिल अमान, तारिक सिद्दीकी, वकार कुरैशी, अफ़रोज़ रज़ा, मुस्ताक आलम रिज़वी, जावेद कुरैशी, वकील अहमद, अतहर बख्श, अजहर कुरैशी, इमरान खान, रहीम मोहम्मद, इरशाद अशरफी, समीर मनिहार, बशीर खान, रिजवान कुरैशी, कामरान खान, निजाम कुरैशी, इस्माइल खान, शकील खान, कासिम अंसारी, शादाब कुरैशी समेत कसीर तादाद में मआशरे व शहर के लोग मौजूद थे
। 

👉 ये भी पढ़ें : 


👇👇👇

For the latest updates of islam

Please क्लिक to join our whatsapp group & Whatsappchannel


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने