Top News

दुनिया के सबसे मंहगे फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो को रेफरी ने दिखाया रेड कार्ड, किया मैदान से बाहर

शव्वाल -1445 हिजरी

कर्ज की जल्द से जल्द करें अदायगी 

'' हजरत अबू मूसा अश्अरी रदिअल्लाहू अन्हु से रिवायत है कि जनाब नबी-ए-करीम ﷺ ने इरशाद फरमाया- कबाईर (बड़े) गुनाहों के बाद सबसे बड़ा गुनाह यह है कि कोई शख्स मर जाए और उस पर देन यानी किसी का मी हक हो और उसके अदा करने के लिए वह कुछ न छोड कर जाए। ''

- अबु दाउद

----------------------------------------------

सबसे ज़्यादा मुआवज़ा लेने वाले फुटबालर्स में रोनालडो सर-ए-फेहरिस्त

दुनिया के सबसे मंहगे फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो को रेफरी ने दिखाया रेड कार्ड, किया  मैदान से बाहर

✅ न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया

आलमी शौहरत याफ़ता पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे ज़्यादा मुआवज़ा लेने वाले फुटबॉलर बन गए। सालाना 173 मिलियन पाउंड तनख्वाह के साथ रोनालडो सबसे ज़्यादा तनख़्वाह लेकर दुनिया-भर में छाए हुए हैं, यही नहीं, सोशल मीडीया पर भी सबसे ज़्यादा फॉलोवर्स भी रोनालडो के ही हैं। 
    ब्राज़ील के फुटबॉलर नेमार जूनीयर जो इस वक़्त घुटने की तकलीफ़ के बाइस ग्राउंड से बाहर हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाने वाले फुटबालर्स की फेहरिश्त में दूसरे नंबर पर हैं। नेमार जूनीयर की सालाना तनख़्वाह 86 मिलियन पाउंड है, मेस्सी और रोनाल्डो के बाद वो दुनिया के तीसरे बेहतरीन फुटबॉलर हैं। दुनिया के तीसरे सबसे ज़्यादा मुआवज़ा लेने वाले फ़्रांसीसी फुटबॉलर क्रीम बेनज़ीमा हैं। क्रीम की सालाना तनख़्वाह 85 मिलियन पाउंड है, वे सऊदी अरब के अल इत्तेहाद क्लब से खेलते हैं। सबसे ज़्यादा मुआवज़ा लेने वाले फुटबालरों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर भी फ़्रांसीसी फुटबॉलर अम्बा पै का नाम आता है। अम्बा पै की सालाना तनख़्वाह 62 मिलियन पाउंड है हालांकि रीयल मैड्रिड में शामिल होने के बाद उनकी तनख़्वाह में इज़ाफ़ा मुतवक़्क़े है। 

✒ मुल्तान सुल्तान्ज के खिलाड़ियों को रोजा रखते देख कोच एलेक्स हार्टली भी रखने लगीं रोजा

    अर्जनटाइन से ताल्लुक़ रखने वाले दुनिया-ए-फूटबाल के माअरूफ़ स्ट्राईकर लियोनल मेस्सी सबसे ज़्यादा मुआवज़ा लेने वाले फुटबालरों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर आते हैं। वाजेह हो कि लियोनल मेस्सी की सालाना तनख़्वाह 55 मिलियन पाउंड है।

कुहनी मारने पर रोनालडो को रेड कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेज दिया

दुनिया के सबसे मंहगे फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो को रेफरी ने दिखाया रेड कार्ड, किया  मैदान से बाहर

रियाद : सऊदी सुपर कप के सेमीफाइनल में अल नशर को अल हलाल के ख़िलाफ़ सेमीफाइनल में एक के मुक़ाबले दो गोल से शिकस्त हो गई। अल नशर से खेलने वाले दुनिया-ए-फुटबाल के नामवर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनालडो को हरीफ़ खिलाड़ी को कुहनी मारने के सबब रेड कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेज दिया गया। 

✒ मैंने पूरा क़ुरआन हर्फ़ ब हर्फ़ पढ़ा, ये आईने की तरफ़ शफ़्फ़ाफ़ है : हालीवुड स्टार विल स्मिथ

    सऊदी सुपर कप के सेमीफाइनल में अल नशर और अल हलाल के दरमयान मैच खेला रहा था जिसमें अल हलाल ने अल नशर को दो एक से शिकस्त दी। खेल के 86 वें मिनट में रोनालडो ने हरीफ़ खिलाड़ी अली अलबलाई को दो मर्तबा कुहनी मारी जिसके सबब वो ज़मीन पर गिर गए। रेफरी ने रोनालडो को रेड कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेज दिया।

For the latest updates of islam


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने