Top News

मुल्तान सुल्तान्ज के खिलाड़ियों को रोजा रखते देख कोच एलेक्स हार्टली भी रखने लगीं रोजा

रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी

'' हजरत आएशा रदि अल्लाहो अन्हु से रवायत है कि रसूल अल्लाह ने दो दिन के रोजे से मना फरमाया है, एक ईद उल फितर और दूसरा ईद उल अदहा। ''
- सही मुस्लिम 
'' अब्दुल्लाह इब्ने उमर रदि अल्लाहो अन्हु से रवायत है कि रसूल अल्लाह ईदगाह जाने के लिए एक रास्ते को इख्तियार करते और वापस आते वक्त दूसरे रास्ते को इख्तियार करते थे।''
- सुनन अबु दाउद

----------------------------------------


मुल्तान सुल्तान्ज के खिलाड़ियों को रोजा रखते देख कोच एलेक्स हार्टली भी रखने लगे रोजा
- image google

✅ लाहौर : आईएनएस, इंडिया 
साबिक़ (पूर्व) इंग्लिश क्रिकेटर और मुल्तान सुलतान्ज के मौजूदा स्पिन बाऊलिंग कोच एलेक्स हार्टली ने इन्किशाफ़ (खुलासा) किया है कि उन्होंने दीगर खिलाड़ियों को देखते हुए रोज़े रखने शुरू कर दिए हैं। 
    हार्टली ने हाल ही में इन्किशाफ़ किया कि वो पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सीज़न-9 की टीम मुल्तान सुल्तान्ज के खिलाड़ियों के साथ रमज़ान उल-मुबारक के दौरान रोज़ा रख रही हैं। रमज़ान की एहमीयत को तस्लीम करते हुए हार्टली ने ख़ुद रोज़ा रखने का तजुर्बा किया। उन्होंने बीबीसी फाईव लाईव स्पोर्ट को बताया कि 'रमज़ान उल-मुबारक का महीना है और तमाम खिलाड़ी रोज़े रख हैं। मैँ महसूस करना चाहती हूँ कि ये लोग रोज़े रखकर शाम में क्रिकेट कैसे खेलते हैं। 
     नई तहरीक : उर्दू अदब और इस्लामी तारीख का पहला और वाहिद न्यूज पोर्टल… 
हार्टली ने रोज़े रखने के दौरान अपने दिन-भर की रूटीन शेयर करते हुए बताया कि रोज़े की हालत में उन्हें किन चैलेंजिज़ का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि मैंने पूरा दिन रोज़ा रखने के बाद कुछ देर कब्ल इफ़तारी की है, कुछ खजूरें और सलाद खाईं, हम सुबह 4 बजे खाना खाते हैं और इसके बाद पूरा दिन भूखा-प्यासा रहते हैं, शाम 6 बजकर 40 मिनट तक कुछ नहीं खाते, ये वाक़ई बहुत मुश्किल है, बहुत चैलिंजिंग है। 


    'उन्होंने बताया कि वो सुबह 4 बजे सो जाती हैं और चूँकि खेल रात 9 बजे शुरू होता है तो वो दिन-भर सोती रहती हैं। याद रहे कि पाकिस्तान सुपर लीग के नौवें एडीशन के फाईनल में 18 मार्च को इस्लामाबाद यूनाईटिड का मुक़ाबला लगातार तीसरा फाईनल खेलने वाली मुल्तान सुल्तान्ज से होगा।

-------------------------------

Join Us

-------------------------------


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने