Top News

बंजारी बाबा दरगाह में रोजा इफतार आज, मुस्लिम हाल में शाही रोजा इफतार कल

 रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी

हदीस-ए-नबवी ﷺ

'' माहे रमजान में अल्लाह ताअला का जिक्र करने वाले को बख्श दिया जाता है और इस माह में अल्लाह ताअला से मांगने वाले को नामुराद नहीं किया जाता है। ''

-------------------------------

बंजारी बाबा दरगाह में रोजा इफतार आज, मुस्लिम हाल में शाही रोजा इफतार कल
File Photo

✅ नई तहरीक : रायपुर 

मुस्लिम हॉल मैं शाही रोजा इफतार 7 अप्रैल को और दरगाह बंजारी बाबा में 6 अप्रैल को रोजा इफ्तार का एहतेमाम किया गया है। मुस्लिम मआशरे की नौजवानों की तजीम कौमी हुसैनी सेना की ह्यह्णसर्वधर्म समभावह्णह्ण के पैगाम के साथ इफ्तार पार्टी का यह उन्नीसवां प्रोग्राम है। 


    7 अप्रैल, बरोज इतवार को बैजनाथपारा, मुस्लिम हॉल मैं मुनाकिद इफ्तार पार्टी में रोजेदार दीगर मआशरे के रहनुमाओं के साथ बैठकर इफतार करेंगे। रायपुर महानगर सदर सूफी अवैश, मैनेजिंग सदर आकिब खान व रिजवान अहमद ने बताया कि शाही इफ्तार की तैयारी पूरी हो चुकी है। हर साल यह एहतेमाम कौमी सदर राहिल रउफी की निगरानी में होता आ रहा है। कौमी नायब सदर कय्यूम अली व शेख अमीन ने इसकी तैयारी के लिए 10 टीमें बनाकर उन्हें जिम्मेदारी दी है। इस मौके पर पहली बार रोजा रखने वाले नन्हें रोजेदार की हौसला अफजाई के लिए उन्हें एजाज से नवाजा जाएगा। इसके अलावा अवाम की खिदमतगार कमेटी वा ऐसे ग्रुप जो माहे सयाम मैं आवाम की खिदमत की है, उन्हें भी एजाज से नवाजा जाएगा। 

    दूसरी ओर हजरत सैय्यद शेर अली आगा (रहमतुल्लाह अलैह), बंजारी बाबा की दरगाह में आज यानि 6 अप्रैल बरोज हफता को खादिम नईम रिजवी अशरफी की जानिब से दरगाह शरीफ, औलिया चौक, मोतीबाग मैं रोजा इफ्तार का प्रोग्राम मुनाकिद किया गया है जिसमें शहर के तमामी रोजेदार शिरकत करेंगे। इस दौरान मुल्क व रियासत में अम्नो-अमां, तरक्की, खुशहाली व बाहमी हम आहंगी के लिए खुसूसी दुआएं की जाएगी। 

For the latest updates of islam

Please Click to join our whatsappgroup & Whatsapp channel


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने