रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी
हदीस-ए-नबवी ﷺ
'' माहे रमजान में अल्लाह ताअला का जिक्र करने वाले को बख्श दिया जाता है और इस माह में अल्लाह ताअला से मांगने वाले को नामुराद नहीं किया जाता है। ''
----------------------------------
✅ वाशिंगटन : आईएनएस, इंडिया
ग़ज़ा जंग पर जो बाईडन की पालिसीयों के ख़िलाफ़ अमरीकी मुस्लिम रहनुमाओं ने वाइट हाउस में होने वाले रिवायती इफ़तार डिनर के बाईकॉट का फ़ैसला किया है। यही नहीं, अमरीकन मुस्लिम तन्ज़ीमों ने ग़ज़ा जंग पर अमरीकी पालिसी के ख़िलाफ़ बतौर-ए-एहतजाज वाइट हाउस के बाहर इफ़तार के एहतिमाम का ऐलान किया है। वाइट हाउस के बाहर एहितजाजी इफ़तार में इस्लामिक सर्किल आफ़ नॉर्थ और अमरीकन मुस्लिम्ज फ़ार फ़लस्तीन (एएमपी) शामिल होंगे। अमरीका में इस्लामी तंज़ीमें ग़ज़ा में इसराईली जंग के ख़िलाफ़ और अमरीकी हुकूमत की इसराईली बे हिमायत के ख़िलाफ़ सरापा एहतिजाज हैं। उनका बाईडन इंतिज़ामीया से मुतालिबा है कि ग़ज़ा में फ़ौरी और मुस्तक़िल जंग बंदी पर ज़ोर दिया जाए। ख़्याल रहे कि वाइट हाउस का सालाना इफ़तार रमज़ान के इख्तेताम पर किया जाता है। वाइट हाउस में इफ़तार इस्तिक़बालीया गुजिश्ता दिनो हुआ। इफ़तार में अमरीकी इंतिज़ामीया के आला हुक्काम और मुस्लिम अक्सरीयती ममालिक के सुफ़रा की शिरकत मुतवक़्क़े है।
For the latest updates of islam
Please Click to join our whatsappgroup & Whatsapp channel