शअबान उल मोअज्जम -1445 हिजरी
हदीसे नबवी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लमतकदीर का लिखा टलता नहीं
" हजरत अबु हुरैरह रदि अल्लाहो अन्हुमा ने फरमाया-अपने नफे की चीज को कोशिश से हासिल कर और अल्लाह ताअला से मदद चाह, और हिम्मत मत हार और अगर तुझ पर कोई वक्त पड़ जाए तो यूं मत कह कि अगर मैं यूं करता तो ऐसा हो जाता, ऐसे वक्त में यूं कह कि अल्लाह ताअला ने यही मुकद्दर फरमाया था और जो उसके मंजूर हुआ, उसने वहीं किया। '' - मुस्लिम शरीफ
------------------------------
✅ नई तहरीक
माहीरीन-ए-फ़लकीयात (मौसम विज्ञानी) ने माह-ए-मुबारक के चांद ही रवैय्यत (चांद) से मुताल्लिक़ पेशनगोई की है। जिसके मुताबिक दुनिया के अक्सरीयती ममालिक में 12 मार्च से रमज़ान उल-मुबारक का आगाज हो सकता है।माहीरीन-ए-फ़लकीयात के मुताबिक़ दुनिया के बेशतर ममालिक में माह शाबान 30 अय्याम के बाद इख्तेताम पज़ीर (खत्म, पूरा) होगा। बताया गया है कि रमज़ान उल-मुबारक के चांद की पैदाइश 10 मार्च की सुबह 9 बजे होगी, यूं उस रोज़ ग़ुरूब-ए-आफ़्ताब के वक़्त चांद की पैदाइश को 12 घंटे भी मुकम्मल नहीं हुए होंगे, इसलिए उस रोज़ ज़्यादा-तर ममालिक में रमज़ान उल-मुबारक का चांद नज़र आने के इमकानात ना होने के बराबर हैं। जबकि ज़्यादा-तर ममालिक में रमज़ान उल-मुबारक का चांद 30 शाबान यानी 11 मार्च को नज़र आएगा। इस तरह ज़्यादा-तर ममालिक में रमज़ान उल-मुबारक का पहला रोज़ा 12 मार्च को होने का इमकान है।
दूसरी जानिब मारूफ़ ग़ैर मुल्की माहिर फ़लकियात भी कई हफ़्ते कब्ल ही रमज़ान उल-मुबारक के आग़ाज़ की मुम्किना तारीख़ बता चुके हैं। अमीराती फ़लकियाती सोसाइटी की डायरेक्टर इबराहीम अल जरवान ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फ़लकियाती हिसाब से ज़ाहिर होता है कि इस बार रमज़ान उल-मुबारक मार्च 2024 के दूसरे हफ़्ते में शुरू होने का इमकान है और ईद-उल-फ़ित्र 10 अप्रैल को होने की तवक़्क़ो ज़ाहिर की जा रही है।
अमीराती फ़लकियाती सोसाइटी की डायरेक्टर इबराहीम अलजरवान इस्लामी महीनों ख़ासकर रमज़ान उल-मुबारक, ईद उल फितर और ईद उल-अज़हा की तारीख़ों की पैशनगोई के हवाले से ख़ासी शौहरत हासिल कर चुके हैं। वे इससे कब्ल भी कई मवाकों पर अहम इस्लामी महीनों और तेहवारों की तारीख़ों से मुताल्लिक़ पेशन गोई कर चुके जो दुरुस्त साबित हो चुकीं है।
रवां साल रमज़ान उल-मुबारक 26 साल बाद सर्दियों में आ रहा है। माहिरीन का कहना है कि 2024 से रमज़ान उल-मुबारक सर्दियों में आता रहेगा ताहम इबतिदाई दो साल तक रमज़ान का आख़िरी हिस्सा मौसम-ए-बहार में होगा। 'इसके बाद 2031 तक रमज़ान उल-मुबारक मौसम-ए-सरमा (गर्मी) में होगा और फिर 8 साल तक यानी 2039 तक मौसिम-ए-ख़ज़ाँ में आएगा।
रमज़ान उल-मुबारक से कब्ल दुबई में भिखारियों के लिए सख़्त वार्निंग जारी
दुबई : दुबई पुलिस ने वार्निंग जारी करते हुए भीख मांगने वालों के ख़िलाफ़ मुहिम शुरू कर दी है। ग़ैर मुल्की मीडीया के मुताबिक़ इस मुहिम में सोशल मीडीया का भी ज़िक्र किया गया है, जहां ज़रूरतमंदों की मदद करने का झूठा दावा किया जाता है।
रिपोर्टस के मुताबिक़ भीख मांगने के ख़िलाफ़ मुहिम 13 अप्रैल 2024 को शुरू होगी जिस पर अमल ना करने वालों पर कम अज़ कम 5 हज़ार दिरहम जुर्माना और 3 माह तक क़ैद की सज़ा होगी। ग़ैर मुल्की मीडीया के मुताबिक़ भीख मांगने की सरगर्मियों में मुलव्वस अफ़राद और बैरून-ए-मुल्क से लोगों को इसमें मुलव्वस होने के लिए लाने वालों को 6 माह क़ैद और एक लाख दिरहम जुर्माने की सज़ा दी जाएगी।
दुबई पुलिस की जानिब से कहा गया है कि महिकमा भीख मांगने के रिवाज को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। दुबई पुलिस के आला अफ़्सर का कहना है कि रमज़ान के मुक़द्दस महीने में भिकारी लोगों के हमदर्दी, सख़ावत और ख़ैरात के जज़बात का फ़ायदा उठाते हैं।