Top News

ताजिया दफन करने जा रहे तीन नौजवान करंट लगने से हलाक

19 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
पीर, 7 अगस्त, 2023
------------------
अकवाले जरीं
‘जो चीज सबसे ज्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी वह खौफ-ए-खुदा और हुस्ने अखलाख है।’
- तिर्मिजी

------------------------------------------------------

जयपुर : आईएनएस, इंडिया 

ताजिया दफन करने जा रहे तीन नौजवान करंट लगने से हलाक, Three youths going to bury Tajia died due to electrocution

    राजिस्थान के धूलपुर में इतवार को मुहर्रम के ताजिया दफनाने जा रहे तीन नौजवानों की करंट लग जाने से मौत हो गई और एक नौजवान शदीद तौर पर जखमी हो गया। हादसे के बाद दो पुलिस कांस्टेबल और महिकमा बिजली ने दो जूनीयर इंजीनीयर्ज और एक लाइनमैन को मुअत्तल कर दिया है। मरने वालों की शिनाख़्त इस्लाम पुरा और शैतानपुरा के रिहायशी मुबय्यन (25), इबरार (19) और रिहान (18) के तौर पर की गई है, जबकि वसीम (18) की हालत तशवीशनाक (चिंताजनक) बताई जाती है। हादसे के बाद मुस्लिम कम्यूनिटी के लोगों की बड़ी तादाद ने अस्पताल के बाहर चौक पर मुजाहरा किया। लोगों ने इल्जाम लगाया कि पुलिस अहलकारों ने ताजिया दफनाने में जल्दबाजी की थी। उसी उजलत में मुहल्ले के नौजवान ताजिया लेकर चले गए और रास्ते में उनके साथ हादसा पेश आ गया। जांबाहक होने वाले दो नौजवान यौमिया उजरत (दैनिक मजदूरी) पर काम करने वाले मजदूर थे, जबकि एक तालीम हासिल कर रहा था। 

Must Read

    इंतिजामीया की जानिब से मरने वालों के लवाहिकीन (आश्रितों) को 5 लाख रुपय मुआवजे की यकीन दहानी भी कराई गई है। मुजाहिरे की इत्तिला पर जिÞला सुपरींटेंंडेंट आफ पुलिस मनोज कुमार के साथ कलेक्टर और तकरीबन आठ थानों की पुलिस मौका पर पहुंची। मुकामी काइदीन और मुस्लिम कम्यूनिटी के लोगों के समझाने पर मुजाहिरीन ने महकमा बिजली के पुलिस अहलकारों और मुलाजमीन की मुअत्तली और मुआवजे के ऐलान के बाद जाम खत्म किया। राजिस्थान के वजीर-ए-आला अशोक गहलोत ने धूल पूर में मुहर्रम के ताजिया की तदफीन के दौरान करंट लग जाने के हादिसा पर गहरे रंज-ओ-गम का इजहार किया है। गहलोत ने सोशल मीडीया पर कहा कि धूल पूर में मुहर्रम की ताजिया को दफनाने के दौरान बिजली के हादिसा की अफसोसनाक खबर मौसूल हुई। उन्होंने इस अफसोसनाक हादिसे में मरने वालों के अहिल-ए-खाना से दिली ताजियत का इजहार किया और जख्मियों की जल्द सेहतयाबी की खाहिश की। उन्होंने कहा कि मुतास्सिरीन को मुनासिब राहत फराहम करने के लिए मुताल्लिका हुक्काम को जरूरी हिदायात दे दी गई हैं। 

रूहानी इलाज-----------------------------------------------------------------------
घर में लड़ाई-झगड़ा, रुपए-पैसों की तंगी, बे-बरकती, नुहूसत और जिन्नाती असरात दूर करने के लिए ‘सूरह जिन्न’ और ‘सूरह मुजम्मिल’ 3-3 बार (अव्वल-आखिर 3-3 बार दुरूदे पाक के साथ) पढ़कर आजवाइन और लोबान पर दम करें और 7 या 11 दिन धूनी लगाएं और दुआ कर लें। इन्शा अल्लाह घर में लड़ाई-झगड़ा खत्म होकर तंगदस्ती, बे-बरकती, नुहूसत और जिन्नाती असरात दूर हो जाएंगे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने