8 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
जुमेरात, 27 जुलाई, 2023
--------------------------
अकवाले जरीं‘हसन और हुसैन (रदिअल्लाहो अन्हो) मेरे बेटे और मेरी बेटी फातिमा (रदिअल्लाहो अन्हो) के बेटे हैं, मैं इन दोनों से मोहब्बत करता हूं, तू भी इन दोनों से मोहब्बत फरमा और इन दोनों से मोहब्बत करने वालों से भी मोहब्बत फरमा।’- बुखारी शरीफ
नई तहरीक : भिलाई
कर्बला के शहीदों की याद में हर रोज मुख्तलिफ प्रोग्राम मुनाकिद हो रहे हैं। सातवीं मुहर्रम पर बुध को अकीदतमंदों ने इमाम बाड़े, कर्बला मोअल्ला, घरों व खानकाहों पर मजलिस व नजर पेश की। वहीं परचमे हुसैन भी लगाया गया।
हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र में शेर ए खुदा कमेटी की जानिब से दोपहर को मस्तूरात की मजलिस मुनाकिद की गई जिसमें यादें हुसैन के बाद नजर व नियाज हुई। वहीं सबील, शरबत व तबर्रुक तकसीम किया गया है। इसी तरह अंजुमन हुसैनिया कमेटी की जानिब से इमामबाड़ा जोन 1, सड़क 20, खुसीर्पार में भी पहली मुहर्रम से तकरीरी प्रोग्राम मुनाकिद हो रहे हैं। बरोज बुध, सातवीं मुहर्रम पर अंजुमन की ओर से शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला में मरीजों के बीच फल तकसीम किया गया।
प्रोग्राम में अंजुमन हुसैनिया कमेटी के सदर हुसैन अली अशरफी, मुश्ताक अली, कमालुद्दीन अशरफी, नईम बेग, अकबर अली, मोहम्मद कुद्दुस, हैदर अली, शमशीर कुरैशी, मोहम्मद जावेद, हबीब अली, अरशद अली, सुल्तान, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद सगीर, बन्ने भाई, राजा और बाबा आदि शामिल हुए। इस दौरान मरीजों की सेहतयाबी के लिए दुआएं की गईं।
कर्बला के शहीदों की याद में हर रोज मुख्तलिफ प्रोग्राम मुनाकिद हो रहे हैं। सातवीं मुहर्रम पर बुध को अकीदतमंदों ने इमाम बाड़े, कर्बला मोअल्ला, घरों व खानकाहों पर मजलिस व नजर पेश की। वहीं परचमे हुसैन भी लगाया गया।
हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र में शेर ए खुदा कमेटी की जानिब से दोपहर को मस्तूरात की मजलिस मुनाकिद की गई जिसमें यादें हुसैन के बाद नजर व नियाज हुई। वहीं सबील, शरबत व तबर्रुक तकसीम किया गया है। इसी तरह अंजुमन हुसैनिया कमेटी की जानिब से इमामबाड़ा जोन 1, सड़क 20, खुसीर्पार में भी पहली मुहर्रम से तकरीरी प्रोग्राम मुनाकिद हो रहे हैं। बरोज बुध, सातवीं मुहर्रम पर अंजुमन की ओर से शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला में मरीजों के बीच फल तकसीम किया गया।
प्रोग्राम में अंजुमन हुसैनिया कमेटी के सदर हुसैन अली अशरफी, मुश्ताक अली, कमालुद्दीन अशरफी, नईम बेग, अकबर अली, मोहम्मद कुद्दुस, हैदर अली, शमशीर कुरैशी, मोहम्मद जावेद, हबीब अली, अरशद अली, सुल्तान, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद सगीर, बन्ने भाई, राजा और बाबा आदि शामिल हुए। इस दौरान मरीजों की सेहतयाबी के लिए दुआएं की गईं।