Top News

छत्तीसगढ़ के अनीस ने बाकू में आयोजित फीडे एफपीएल शतरंज सेमिनार में हासिल की सफलता

नई तहरीक : दुर्ग 

अजरबैजान की राजधानी बाकू में फीडे (अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ) द्वारा 31 जुलाई से 4 अगस्त तक शतरंज वर्ल्ड कप-2023 प्रतियोगिता व एफपीएल (फेयर प्ले) सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार व प्रतियोगिता में भारत सहित कजाकिस्तान, इस्टोनिया, तुर्की, ईरान, नामीबिया, हंगरी, यूगांडा, जिंबाब्वे नीदरलैंड, ब्राजील व चाइनीज ताइपे से कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सेमिनार में भारत से शामिल कुल 5 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनीस अंसारी इकलौते  प्रतिभागी के रूप में शामिल थे। 
Chhattisgarh's Anees achieved success in FIDE FPL Chess Seminar held in Baku

    भारत के 17 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की। प्रतिभागियों को वर्ल्ड कप के दौरान फेयरप्ले की लाइव ट्रेनिंग भी दी गई। सेमिनार में सफलता प्राप्त करने के साथ ही अनीस अंसारी ने अपने लिए आगामी अंतरराष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिताओं के आयोजन में एफपीएल (फेयरप्ले टीम) में शामिल होने के लिए जगह सुनिश्चित कर ली। वर्तमान में अनीस को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा फीडे आर्बिटर तथा नेशनल इंस्ट्रक्टर का टाइटल प्राप्त है। 
Chhattisgarh's Anees achieved success in FIDE FPL Chess Seminar held in Baku

    अनीस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक विनोद राठी (महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ) व हेमंत खुटे (सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ) को दिया है। अनीस की इस सफलता पर जिला शतरंज संघ, दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर  सिंह राजपूत, सचिव मिथलेश बंजारे, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी, सह सचिव रॉकी देवांगन व अन्य सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

फेयर प्ले थ्योरी के व्यवहारिक अनुप्रयोग विषय पर दिया व्याख्यान

Must Read
    सेमिनार के दौरान शतरंज मध्यस्थों व आयोजकों को एक मंच प्रदान किया गया था। मंच से शतरंज में निष्पक्ष खेल के बुनियादी सिद्धांतों को समझने में रुचि रखने वालों को फेयर प्ले लीगल फे्रमवर्क (प्रमाण के मानकों सहित) और फेयर प्ले रेगुलेशन, सांख्यिकीय विश्लेषण, ओवर-द-बोर्ड (ओटीबी) और आॅनलाइन इवेंट में फेयर प्ले थ्योरी के व्यावहारिक अनुप्रयोग जैसे विषयों पर व्याख्यान दिया गया। 4 दिवसीय सेमिनार के अंत में प्रतिभागियों की दक्षता का आंकलन करने आयोजित परीक्षा में अनीस अंसारी ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने