Top News

रक्षा बंधन पर ‘तीन तलाक’ पर पाबंदी के फायदे गिनाने बीजेपी का मुस्लिम ख्वातीन से मुलाकात पर जोर

18 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
इतवार, 6 अगस्त, 2023
अकवाले जरीं
‘नमाजों में एक नमाज ऐसी है, जो किसी से छूट जाए तो गोया उसका घर-बार सब बर्बाद हो गया। वो नमाज, नमाजे असर है।’
- सहीह बुखारी 

------------------------------------------------------

नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

पीएम मोदी ने बीजेपी लीडरों से कहा है कि वो रक्षा बंधन के आने वाले तेहवार के दौरान मुस्लिम खवातीन से राबिता करें। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कि तीन तलाक पर पाबंदी लगाने के उनकी हुकूमत के फैसले ने मुस्लिम खवातीन के लिए मजमूई तौर पर मुबय्यना तौर पर तहफ़्फुज के एहसास को बढ़ाया है। 
BJP insists on meeting Muslim women to count benefits of ban on 'triple talaq' on Raksha Bandhan

    पीएम मोदी ने ये बात पीर की रात मगरिबी बंगाल, उड़ीसा और झारखंड के बीजेपी की जेरे कियादत एनडीए के मेंबरान पार्लियामेंट की मीटिंग में कही, जिसमें उन्होंने और दीगर सीनीयर बीजेपी लीडरों ने समाज के मुख़्तलिफ तबकात के लिए मर्कजी हुकूमत के मुख़्तलिफ तरक़्कीयाती इकदामात पर रोशनी डाली। 2024 के लोक सभा इंतिखाबात की तैयारी की मीटिंग में मौजूद कुछ मेंबरान पार्लियामेंट ने कहा कि पीएम मोदी ने समाज के हर तबके से जुड़ने की जरूरत पर जोर दिया। फिर मुस्लिम मर्दों में फौरी तलाक के अमल पर पाबंदी लगाने के उनकी हुकूमत के फैसले को नोट किया। 

Must Read

    हुकूमत ने इस अमल को जुर्म करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये फैसला मुस्लिम खवातीन के लिए एक बड़ा फरोग हुआ है, मीटिंग में मौजूद कुछ मेंबरान पार्लियामेंट ने कहा कि उन्होंने मजीद कहा कि वजीर-ए-आजम ने उन्हें अकलीयती बिरादरी की खवातीन तक पहुंचने के लिए रक्षा बंधन के दौरान प्रोग्राम मुनाकिद करने को कहा। रक्षा बंधन का तेहवार इस साल 30 अगस्त को होगा। ख़्याल रहे कि तलाक सलासा पर पाबंदी को मुस्लिम पर्सनल ला और मुस्लिम उल्मा ने बराह-ए-रास्त मुदाखिलत करार दिया है, और इसकी सख़्त मुखालिफत भी की है।

रूहानी इलाज
घर में लड़ाई-झगड़ा, रुपए-पैसों की तंगी, बे-बरकती, नुहूसत और जिन्नाती असरात दूर करने के लिए ‘सूरह जिन्न’ और ‘सूरह मुजम्मिल’ 3-3 बार (अव्वल-आखिर 3-3 बार दुरूदे पाक के साथ) पढ़कर आजवाइन और लोबान पर दम करें और 7 या 11 दिन धूनी लगाएं और दुआ कर लें। इन्शा अल्लाह घर में लड़ाई-झगड़ा खत्म होकर तंगदस्ती, बे-बरकती, नुहूसत और जिन्नाती असरात दूर हो जाएंगे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने