18 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
इतवार, 6 अगस्त, 2023
-----------------------------
अकवाले जरीं‘नमाजों में एक नमाज ऐसी है, जो किसी से छूट जाए तो गोया उसका घर-बार सब बर्बाद हो गया। वो नमाज, नमाजे असर है।’
- सहीह बुखारी
------------------------------------------------------
अहमदाबाद : आईएनएस, इंडिया
गुजरात हुकूमत लव मैरिज से मुताल्लिक एक ऐसा इंतिजाम लाने पर गौर कर रही है, जिसमें मुहब्बत करने वाले जोड़े वालदैन की इजाजत के बगैर शादी नहीं कर सकते। यानी शादी के लिए उन्हें वालदैन की इजाजत लाजिÞमी होगी।
![]() |
- Image google |
रियासत के वजीर-ए-आला भूपेंद्र पटेल ने एक तकरीब के दौरान इस ताल्लुक से जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हमारी हुकूमत अब इस बात पर गौर करने जा रही है कि क्या मुहब्बत की शादी के लिए आईनी हदूद में रह कर वालदैन की इजाजत को लाजिÞमी बनाया जा सकता है। वजीर-ए-आला भूपेंद्र पटेल का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है, जब पाटीदार समाज के कुछ ग्रुपों की तरफ से मुहब्बत की शादी के लिए वालदैन की इजाजत को लाजिÞमी बनाए जाने का लगातार मुतालिबा किया जा रहा है।
महसाना जिÞला में सरदार पटेल ग्रुप की तरफ से गुजिश्ता रोज यानी इतवार को मुनाकिद एक तकरीब में वजीर-ए-आला पटेल ने कहा कि वजीर-ए-सेहत ऋषि कैश पटेल ने उन्हें शादी के लिए लड़कियों को भगाने से जुड़े वाकियात को लेकर तहकीक कराने का मश्वरा दिया है, जिससे इस तरह का इंतिजाम तैयार किया जा सके जिसमें मुहब्बत की शादी के लिए वालदैन की इजाजत लेना लाजिÞमी बना दिया जाए। सरदार पटेल ग्रुप पाटीदार तबका की नुमाइंदगी करता है।
Must Read
वजीर-ए-आला का इस मुआमले में मजीद कहना है कि मुहब्बत की शादी में वालदैन की इजाजत लिए जाने को लाजिÞमी बनाए जाने के लिए अगर आईन हिमायत करता है, तो हम इस सिलसिले में जरूरी मुताला करेंगे। इसके लिए अपनी तरफ से बेहतरीन इंतिजाम नाफिज करने की कोशिश करेंगे। काबिल-ए-जिÞक्र बात ये है कि अपोजीशन पार्टी कांग्रेस की तरफ से भी इस तजवीज पर हिमायत दी जा सकती है, क्योंकि पार्टी के रुकन असेंबली इमरान खेड़ा वाला ने कहा कि हुकूमत असेंबली में इस सिलसिले में अगर कोई बिल लाती है, तो वो हिमायत करेंगे। इमरान ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है, जब मुहब्बत की शादी के दौरान वालदैन को नजरअंदाज कर दिया जाता है। अब अगर हुकूमत लव मैरिज के लिए आईनी तौर पर कोई खास इंतिजाम लाने पर गौर कर रही है तो मैं इसकी हिमायत करुंगा।
रूहानी इलाज
घर में लड़ाई-झगड़ा, रुपए-पैसों की तंगी, बे-बरकती, नुहूसत और जिन्नाती असरात दूर करने के लिए ‘सूरह जिन्न’ और ‘सूरह मुजम्मिल’ 3-3 बार (अव्वल-आखिर 3-3 बार दुरूदे पाक के साथ) पढ़कर आजवाइन और लोबान पर दम करें और 7 या 11 दिन धूनी लगाएं और दुआ कर लें। इन्शा अल्लाह घर में लड़ाई-झगड़ा खत्म होकर तंगदस्ती, बे-बरकती, नुहूसत और जिन्नाती असरात दूर हो जाएंगे।