Top News

प्राईवेट स्कूल में ‘नॉनवेज’ पर हंगामा, बच्चों को टिफिन में गोश्त लाना ममनू

7 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
बुध, 26 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं
‘नमाजों में एक नमाज ऐसी है, जो किसी से छूट जाए तो गोया उसका घर-बार सब बर्बाद हो गया। वो नमाज, नमाजे असर है।’
- सहीह बुखारी 
-------------------------------------------
जमशेदपुर : आईएनएस, इंडिया 
झारखंड के जमशेदपुर में वाके एक स्कूल में ‘नॉनवेज’ को लेकर तनाजा (विवाद) पैदा हो गया। इस सिलसिले में एक हुक्मनामा जारी हुआ है, जिसके बाद मशरिकी (पूर्वी) सिंहभूम जिÞले के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों के बच्चे अब टिफिन में नानवेज नहीं ले जा सकेंगे। 
प्राईवेट स्कूल में ‘नॉनवेज’ पर हंगामा, बच्चों को टिफिन में गोश्त लाना ममनू
    टिफिन में नॉनवेज ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी आइद कर दी गई है। गुजिश्ता मंगल के रोज जिÞला एजूकेशन सुपरींटेंडेंट ने ये हिदायत जारी की है। इस सिलसिले में गाईड लाइंस सभी सरकारी  और प्राईवेट स्कूल मैनिजमेंट को भेज देने की बात कही गई है। बताया जाता है कि गुजश्ता दिनों शहर के एक प्राईवेट स्कूल में चौथे दर्जे की तालिबा ने टिफिन में अपनी दोस्त के साथ नॉनवेज शेयर किया था। चूँकि वो तालिबा और उसके घर वाले सावन में नॉनवेज नहीं खाते हैं, तो उन्होंने स्कूल इंतिजामीया से नॉनवेज खिलाने वाली बच्ची के खिलाफ कार्रवाई का मुतालिबा किया था और अपनी बच्ची का स्कूल से टीसी ले लिया था। 

Must Read    

मीडीया में ये बात सामने आने के बाद जिÞला एजूकेशन सुपरीटेंडेंट ने मुआमले में स्कूल इंतिजामीया को तलब कर पूरे वाकिया की जानकारी ली। प्रिंसिपल ने कहा, दोनों चौथे दर्जे की तालिबा हैं। लाशऊरी की वजह से उन्होंने आपस में नॉनवेज शेयर किया। उसके बाद तै किया गया कि मुस्तकबिल में इस तरह का वाकिया फिर सरजद ना हो इसलिए बच्चों को स्कूल में नॉनवेज लाने पर रोक लगाने की हिदायत दी गई।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने