6 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
मंगल, 25 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं‘हसन और हुसैन (रदिअल्लाहो अन्हो) मेरे बेटे और मेरी बेटी फातिमा (रदिअल्लाहो अन्हो) के बेटे हैं, मैं इन दोनों से मोहब्बत करता हूं, तू भी इन दोनों से मोहब्बत फरमा और इन दोनों से मोहब्बत करने वालों से भी मोहब्बत फरमा।’
- बुखारी शरीफ
बरेली : आईएनएस, इंडियायूपी के बरेली में मस्जिद के बाहर कांवड़यों के जरीया तेज आवाज में डीजे बजाने पर हंगामा हो गया जिसके बाद दोनों तरफ से पथराव किया गया। पथराव में दर्जनों अफराद जखमी हुए हैं। तशद्दुद रोकने के लिए मौका पर पहुंची पुलिस पर भी मुबय्यना तौर पर हमला किया गया। बताया जाता है कि जमीनी सूरत-ए-हाल बदस्तूर कशीदा है।
इत्तिला के मुताबिक हंगामा मस्जिद के बाहर डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ जो देखते ही संगबारी में तबदील हो गया। इस वाकिये की एक वीडीयो भी सोशल मीडीया पर वाइरल हो रही है। वाकिया बरेली के जोगी नवादा इलाका का बताया जा रहा है। दरअसल कांवड़ियों का एक ग्रुप मुस्लिम अक्सरीयती इलाके से गुजर रहा था। उस दौरान डीजे पर गाना ऊंची आवाज में चलाया जा रहा था। जब इलाका मकीनों ने मस्जिद के पास तेज आवाज में डेजी बजाने पर एतराज किया तो फिर एतराज इसरार में बदल गया, हत्ता कि (यहां तक कि) उनके बीच पथराव की नौबत आ गई।
Must Read
कांवड़यों की तरफ से ये इल्जाम लगाया गया कि पथराव की तैयारी पहले से मुबय्यना तौर कर ली गई थी। कांवड़यों का ये भी दावा है कि इलाके की तमाम दुकानें पहले ही बंद कर ली गईं थीं। फिलहाल पुलिस कांवड़यों को मनाने की कोशिश कर रही है, जख्मियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ये सारा हंगामा एक मुस्लिम अक्सरीयती इलाके में हुआ है, इंतिजामीया उसकी वजह से ज्यादा परेशान है। फिलहाल पुलिस ने एक मुल्जिम को गिरफ़्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि कांवड़यों ने ही मुल्जिम की शिनाख़्त की थी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ़्तार किया। कहा जा रहा है कि इलाके में नसब तमाम सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की जा रही है, इंतिजामीया ने ये तंबीया (चेतावनी) दी है कि किसी भी मुल्जिम को बख़्शा नहीं जाएगा, ख़्याल रहे कि यूपी की योगी सरकार की तरफ से कांवड़ियों का ख़्याल रखा जाता है, इमकान है कि मजीद मुल्जिमान की शिनाख़्त करके गिरफ़्तारी अमल में लाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि कांवड़यों ने ही मुल्जिम की शिनाख़्त की थी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ़्तार किया। कहा जा रहा है कि इलाके में नसब तमाम सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की जा रही है, इंतिजामीया ने ये तंबीया (चेतावनी) दी है कि किसी भी मुल्जिम को बख़्शा नहीं जाएगा, ख़्याल रहे कि यूपी की योगी सरकार की तरफ से कांवड़ियों का ख़्याल रखा जाता है, इमकान है कि मजीद मुल्जिमान की शिनाख़्त करके गिरफ़्तारी अमल में लाई जाएगी।