Top News

मुख्तार होके आपने पानी नहीं पिया, दरिया ने देखी आपकी दरिया दिली हुसैन : नवेद रज़ा दुर्गवी

नई तहरीक : दुर्ग

मुस्लिम सांस्कृतिक भवन, केलाबाड़ी में शोहदा-ए-कर्बला कमेटी की जानिब से 20 से 29 जुलाई तक तकरीरी प्रोग्राम का इनएकाद किया गया है, जिसमें हजरत अल्लामा मौलाना, अल्हाज मुफ्ती महेफिल अशरफी बरकाती, खलीफा-ए-हुजूर, शेखुल इस्लाम, किछौछा मुकदद्सा, (वेस्ट बंगाल) कौम से खिताब करेंगे। 

Must Read
    प्रोग्राम की सदारत सदारत अल्लामा मौलाना, हाफिज, कारी, मोहम्मद रिवाजन अशरफी, (खतीब-ओ-इमाम, नूरी मस्जिद) करेंगे। इसी तरह हजरत हाफिज शकील अहमद, नायब इमाम, नूरी मस्जिद, मजहर आलम रजवी, खतीब-ओ-इमाम गौसुलवरा मस्जिद, बोरसी की हिमायत और हाफिज आमिर रजा, मोहअज्जिन नूरी मस्जिद, हजरत हाफिज सादिर हुसैन, सुभाष नगर, हजरत मौलाना शम्सीर इमाम, मस्जिद बहारे शरीयत, गांधी नगर, कयादत और मौलाना श्हाबुददीन अशरफी, गांधी नगर निजामत करेंगे।  

    कमेटी के सलीमुद्दीन कुरैशी, हाजी रिजवान, मोहम्मद जमील अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद रमजान, सैय्यद शराफत अली, मतीउद्दीन, कमाल अंसारी, अजहर जमील, मीर शब्बीर, मिन्हाजुदÞ्ीन मोहम्मद, हमीद खोखर, सैय्यद साजिद अली, अताउर्रहमान खान, अंसार अहमद, अमीरुद्दीन नवाज, हाजी रियाज कुरैशी, फारुख खान, चिरागुददीन, रजीउद्दीन, रज्जाक खान, समीर खान (संटी), गुलाम रहमानी, जाकिर सिद्ीकी, अजीज खान, शेख सिराज, काजी जुनैद, शेख रियाजुददीन, साजिद खान, हाजी आफताब, शेख नियाज, शेख मतीम (सदर) सैय्यद इरफान अली, तबरेज अहमद सिद्दीकी (नायब सदर) मोहम्मद शरीफ खान, इकबाल अहमद (कैशियर) जहीर खान, आफताब कुरैशी, मोहसिन अली, शाहरुख कुरैशी, अब्दुल वाजिद (जनरल सेके्रटरी ) फरदीन हुसैन, शाबान मोहम्मद, फैजान हुसैन, अरशद खान वगैरह ने बड़ी तादाद में लोगों से प्रोग्राम में शिरकत करने की अपील की है। 

इब्ने अली हैं और है जाने नबी हुसैन।
इस्लाम के चिराग की है रौशनी हुसैन।।
मुख्तार होके आपने पानी नहीं पिया।
दरिया ने देखी आपकी दरिया दिली हुसैन।।
दीने नबी की लाज बचाने के वास्ते।
कुरबान अपनी कर गए सब जिन्दगी हुसैन।।
सारे जहाँ मे हो गया इक हश्र सा बपा।
कर्बल मे जब तुम्हारी शहादत हुयी हुसैन।।
वो आज भी "नवेद'' भटकते है दर-ब-दर ।
जिनकों नहीं मिली हैं तेरी रहबरी हुसैन।।
                                   -नवेद रजा दुर्गवी

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने