Top News

जिक्र-ए-शोहदा-ए-कर्बला पर दुर्ग-भिलाई में ईमान अफरोज तकारीर का सिलसिला 20 से

30 जिल हज्ज, 1444 हिजरी
बुध, 19 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं
‘जो चीज सबसे ज्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी वह खौफ-ए-खुदा और हुस्ने अखलाख है।’
- तिर्मिजी
------------------------------------------------------ 

अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन, तकिया पारा 

नई तहरीक : दुर्ग/भिलाई
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी की जानिब से मोहर्रमुल हराम के मौके पर गुजिश्ता सालों की तरह इस साल भी 10 रोजा तकरीर का प्रोग्राम मुनाकिद किया गया है। 20 जुलाई, जुमेरात से 29 जुलाई जुमे तक हर रोज तकियापारा, ईदगाह मैदान, में मुनाकिद तकरीरी प्रोग्राम में मुफ्ती अनवर हुसैन, बांदा, (उत्तर प्रदेश), शोहदा-ए-कर्बला पर ईमान अफरोज तकरीर से कौम से खिताब करेंगे। 
Imaan Afroz talks on Zikr-e-Shohda-e-Karbala in Durg-Bhilai from 20
File Photo
    अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के इस साल के प्रोग्राम में आले नबी (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) औलादे अली, फरजंद-ए-गौसे आजम, हुजूर ताजुल औलिया, हजरत सैयद मोहम्मद जलालुद्दीन अशरफ, अशरफी उल जिलानी, कादरी मियां, खुसूसी तौर पर शिरकत करेंगे। वे दो रोज शहरे दुर्ग में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे 28 व 29 जुलाई बरोज जुमा व सनीचर को कौम से खिताब करेंगे। हजरत की आमद की खबर से मआशरे में खुशी व जोश का माहौल है। 
    अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी के सेक्रेटरी जुनैद लाल आजमी ने बताया कि मोहर्रमुल हराम के मौके पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के तकरीरी प्रोग्राम का यह 66 वां साल है। उन्होंने बताया कि तकरीरी प्रोग्राम रात ठीक 10 बजे शुरू होकर 11 बजे खत्म हो जाएगा। जनाब आजमी ने बताया कि तकियापारा के तकरीरी प्रोग्राम में बड़ी तादाद में मआशरे के लोग मौजूद होते हैं। 
    10 मोहर्रम, यौमे आशूरा के मौके पर दोपहर 2:30 बजे तकरीर होगी जिसके बाद हजरत सैयद साहब खुसूसी दुआ करेंगे। जनाब आजमी ने मआशरे के लोगों से बड़ी तादाद में तकरीरी प्रोग्राम में शिरकत कर फैजयाब होने की गुजारिश की है। 

अंजुमन हुसैनियां कमेटी, भिलाई

भिलाई : अंजुमन हुसैनिया कमेटी की जानिब से गुजिशता सालों की तरह इस साल भी इमाम बाड़ा, सड़क 20, जोन 1, सेक्टर 11, खुर्सीपार में मोहर्रमुल हराम के मौके पर तकरीर के अलावा मुख्तलिफ प्रोग्राम मुनाकिद किया गया है। 
    कमेटी के हुसैन अली के मुताबिक पहली मोहर्रम से 10 मोहर्रम तक सुबह 8 से 10 बजे तक कुरआन ख्वानी होगी। इसी तरह पहली मोहर्रम से 9 मोहर्रम तक बाद नमाज ईशा, ठीक नौ बजे तकरीर होगी जिसके बाद लंगर तकसीम किया जाएगा। 2 मोहर्रमुल हराम, बाद नमाज जुमा दरख्त लगाए जाएंगे, 5 मोहर्रम को आलिमा की तकरीर होगी। इस दौरान 9वीं, 10वीं और 12वीं जमात में 60 फीसद से जाईद नंबर से पास होने वाली मआशरे की तलबा की हौसला अफजाई के लिए इस्तकबालिया प्रोग्राम होगा। 7 मोहर्रम की सुबह 20 बजे सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल तकसीम किया जाएगा। 8 मोहर्रम को सैय्यद आलमगीर अशरफ, अशरफी उल जीलानी की तकरीर होगी जिसके बाद मआशरे की फलाह व बहदूद के लिए बेहतरीन कारकर्दगी का मुजाहिरा करने वाले अफरार व तंजीमों का इस्तकबाल किया जाएगा। 
    हुसैन अली ने शोहदा-ए-कर्बल के ईसाले सवाब के लिए अवाम से कुरआन, पारे व दीगर इबादात वाट्सएप नंबर 95845211020 पर इर्साल करने की गुजारिश की है। अवाम की जानिब से ईर्सालशुदा इबादात को हर रोज फातेहा में शामिल किया जाएगा। कमेटी के हुसैन अली, मुस्ताक अली व कमालुद्दीन अशरफी ने बड़ी तादाद में लोगों से तकरीरी प्रोग्राम में शिरकत करने व तआवुन करने की गुजारिश की है। 

मुस्लिम सांस्कृतिक भवन, केलाबाड़ी

दुर्ग : मुस्लिम सांस्कृतिक भवन, केलाबाड़ी में शोहदा-ए-कर्बला कमेटी की जानिब से 20 से 29 जुलाई तक तकरीरी प्रोग्राम का इनएकाद किया गया है, जिसमें हजरत अल्लामा मौलाना, अल्हाज मुफ्ती महेफिल अशरफी बरकाती, खलीफा-ए-हुजूर, शेखुल इस्लाम, किछौछा मुकदद्सा, (वेस्ट बंगाल) कौम से खिताब करेंगे। 
Must Read
    प्रोग्राम की सदारत सदारत अल्लामा मौलाना, हाफिज, कारी, मोहम्मद रिवाजन अशरफी, (खतीब-ओ-इमाम, नूरी मस्जिद) करेंगे। इसी तरह हजरत हाफिज शकील अहमद, नायब इमाम, नूरी मस्जिद, मजहर आलम रजवी, खतीब-ओ-इमाम गौसुलवरा मस्जिद, बोरसी की हिमायत और हाफिज आमिर रजा, मोहअज्जिन नूरी मस्जिद, हजरत हाफिज सादिर हुसैन, सुभाष नगर, हजरत मौलाना शम्सीर इमाम, मस्जिद बहारे शरीयत, गांधी नगर, कयादत और मौलाना श्हाबुददीन अशरफी, गांधी नगर निजामत करेंगे।  
    कमेटी के सलीमुद्दीन कुरैशी, हाजी रिजवान, मोहम्मद जमील अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद रमजान, सैय्यद शराफत अली, मतीउद्दीन, कमाल अंसारी, अजहर जमील, मीर शब्बीर, मिन्हाजुदÞ्ीन मोहम्मद, हमीद खोखर, सैय्यद साजिद अली, अताउर्रहमान खान, अंसार अहमद, अमीरुद्दीन नवाज, हाजी रियाज कुरैशी, फारुख खान, चिरागुददीन, रजीउद्दीन, रज्जाक खान, समीर खान (संटी), गुलाम रहमानी, जाकिर सिद्ीकी, अजीज खान, शेख सिराज, काजी जुनैद, शेख रियाजुददीन, साजिद खान, हाजी आफताब, शेख नियाज, शेख मतीम (सदर) सैय्यद इरफान अली, तबरेज अहमद सिद्दीकी (नायब सदर) मोहम्मद शरीफ खान, इकबाल अहमद (कैशियर) जहीर खान, आफताब कुरैशी, मोहसिन अली, शाहरुख कुरैशी, अब्दुल वाजिद (जनरल सेके्रटरी ) फरदीन हुसैन, शाबान मोहम्मद, फैजान हुसैन, अरशद खान वगैरह ने बड़ी तादाद में लोगों से प्रोग्राम में शिरकत करने की अपील की है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने