Top News

दावते इस्लामी, इंडिया ने लगाए दरख्त

नई तहरीक : रायपुर 
दाअवते इस्लामी, इंडिया के डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) की जानिब से इतवार को मौदहापारा कब्रिस्तान समेत दीगर मुकामात में दरख्त लगाए गए। इस मौके पर दाअवते इस्लामी, इडिया ने लोगों को दरख्त लगाने के फायदों के तंई लोगों को बेदार कर हर साल लोगों से दरख्त लगाने की अपील की। 

    इस मौके पर बतौर मेहमान खुसूसी दावअते इस्लामी, रायपुर के डिवीजन निगरां शहजाद अत्तारी ने दरख्तों की कम होती तादाद को लेकर फिक्र जताई। साथ ही उन्होंने हर साल बड़ी तादाद में दरख्त लगाने की अपील की। उन्होंने बताया कि दाअवते इस्लामी की जानिब से 1 जुलाई से 10 जुलाई तक मुख्तलिफ मुकामात पर दरख्त लगाए गए। उन्होंने बताया कि दाअवते इस्लामी का मुल्क भर में एक करोड़ बीस लाख दरख्त लगाने का हदफ है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने