‘जो कोई नजूमी (ज्योतिष) के पास जाए और उससे कुछ मुस्तकबिल के बारे में सवाल करे तो उसकी चालीस रातों की इबादत कबूल नहीं होती।’
----------------------------------------------------
![]() |
File Photo, Image google |
Must Read
कर्बला की इमरजेंसी सर्विसिज का कहना है कि जुमा की शब जब इराक के शहर कर्बला में लाखों शीया जाइरीन आशूरा के मौका पर जमा हो रहे थे, अचानक आग भड़क उठी। शीया केलेंडर की मुकद्दस तरीन तारीखों में से एक, यानी यौम आशूर का यादगारी मर्कज रोजा इमाम हुसैन है। इसी के करीब वाके एक गली में ये आग भड़क उठी थी। महिकमा हंगामी खिदमात के एक बयान में कहा गया है कि इबतिदाई इत्तिलाआत के मुताबिक जाइरीन के लिए कायम करदा एक रीफरेशमेंट टेंट के किचन में गैस की बोतल से ये आग भड़क उठी और फिर मुल्हिका बाजार में फैल गई। बयान में मजीद कहा गया कि फायर ब्रिगेड के अमले ने जाए वकूआ पर पहुंच कर रिकार्ड वक़्त में आग पर काबू पा लिया, हालांकि जाइरीन के हुजूम में से आग बुझाने वाले ट्रकों को गुजारने में दुशवारी का सामना पड़ा।