11 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
इतवार, 30 जुलाई, 2023
----------------------------
अकवाले जरीं‘जो कोई नजूमी (ज्योतिष) के पास जाए और उससे कुछ मुस्तकबिल के बारे में सवाल करे तो उसकी चालीस रातों की इबादत कबूल नहीं होती।’
- मुस्लिम
-------------------------------------------------------
अंडरब्रिज तामीर के चलते इस बार बदला गया जुलूस का रूट
मुहम्मद जाकिर हुसैन : भिलाई
हक के लिए अपनी शहादत देने वाले हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की याद में सनिचर को शहर में ताजिया निकला। अलग-अलग हिस्सों से ताजिये के साथ सवारियां और अखाड़े भी जुलूस में शामिल हुए।इस दौरान फातिहा ख्वानी और दुआओं में कर्बला के तमाम शहीदों को याद किया गया। सुपेला में अंडरब्रिज तामीर की वजह से शहर के ताजिए दो अलग-अलग रास्तों से निकले। सुपेला और पावर हाउस चौक में इकट्ठा होने के बाद एक जुलूस पहले से तयशुदा रूट सेक्टर-1 और सेक्टर-6 मस्जिद से होते हुए जेपी चौक से सिक्स ट्री एवेन्यू होते हुए पावर हाउस पहुंचा। इसके बाद यहां से देर रात जुलूस कर्बला मैदान पहुंचा, जहां फातिहा ख्वानी के बाद लोग अपने घरों को लौटे।
रिवायत के मुताबिक मुहर्रम का जुलूस बीती रात यानि 9 मुहर्रम को भी निकला। अपनी-अपनी बस्तियों से निकलकर अलग-अलग रूट से होते हुए जुलूस पावर हाउस चौक पर इकट्ठा हुए और अपने-अपने ताजिया-अखाड़े का मुजाहिरा कर सुबह 4 बजे वापस अपने अपने इलाके के इमामबाड़ा पर लौट गए। 9 मुहर्रम की रात फरीद नगर और जेपी चौक-सेक्टर 6 ईदगाह के करीब अलाव का मुजाहिरा हुआ। अकीदतमंदों ने अंगारों पर चल कर कर्बला के शहीदों के लिए अपनी मुहब्बत का इजहार किया।
सनीचर को मुहर्रम की दसवीं तारीख पर शहर में जगह-जगह लंगर रखे गए। वहीं दोपहर में तमाम मस्जिदों में दुआए आशूरा पढ़ी गई। इस दौरान बड़ी तादाद में नमाजी इकट्ठा हुए।
Must Read
मुहर्रम का मेन जुलूस दोपहर में निकला। सुपेला इलाके में अंजुमन शहीदीया के साथ-साथ दीगर अंजुमनों के ताजिए फरीद नगर इलाके से निकले। अंजुमन शहीदीया के बानी हाजी एमएच सिद्दीकी ने बताया कि इस साल सुपेला अंडर ब्रिज बनने की वजह से सुपेला, फरीद नगर, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर, इस्लाम नगर व बड़ा इमामबाड़ा के तमाम ताजिए फरीदनगर के मुख्तलिफ राहों से गदा चौक होते हुए सुपेला चौक अंजुमन शहीदिया इमामबाड़े के पास अपने-अपने ताजिया अखाड़े लेकर पहुंचे। यहां अपने-अपने अखाड़ों के मुजाहिरा के बाद देर रात फोरलेन सैलानी बाबा के मजार के पास कर्बला मैदान पहुंचे। बाकी सभी ताजिये, अखाड़ा, तंजीमे, अपने अपने चौक इमामबाड़ों से जुलूस के साथ अपने तय शुदा रास्तों से दोपहर 2 बजे निकलकर पावर हॉउस ओवर ब्रिज होते हुए इक्विपमेंट चौक पहुंचे। जहाँ से सेंट्रल एवेन्यू रोड होते हुए सेक्टर 5 चौक होते हुए सेक्टर 6 जामा मस्जिद रोड होते हुए जेपी चौक से गैरेज रोड होते हुए ओवर ब्रिज से पावर हॉउस चौक पहुंचे। यहाँ से फिर फोर लेन रोड होते हुए तमाम ताजिए कर्बला मैदान पहुंचे।
मुहर्रम के जुलूस को देखते हुए जिला व पुलिस महकमा ने चाक-चौबंद इंतेजाम कर रखा था। वहीं मोहर्रम कर्बला कमेटी भिलाई ने जुलूस के दौरान हुक्काम से गैरेज रोड, पावर हाउस चौक, इक्विपमेंट चौक पर इंतेजाम के सिलसिले में कलेक्टर, एसपी, नगर पालिक निगम भिलाई और सभी मुताल्लिका थाना इंचाज को पहले ही मेमोरेंडम दे दिया था। देर रात फातिहा ख्वानी के साथ कर्बला मैदान में मुहर्रम का जुलूस इख्तेताम पजीर हुआ।
मुहर्रम के जुलूस को देखते हुए जिला व पुलिस महकमा ने चाक-चौबंद इंतेजाम कर रखा था। वहीं मोहर्रम कर्बला कमेटी भिलाई ने जुलूस के दौरान हुक्काम से गैरेज रोड, पावर हाउस चौक, इक्विपमेंट चौक पर इंतेजाम के सिलसिले में कलेक्टर, एसपी, नगर पालिक निगम भिलाई और सभी मुताल्लिका थाना इंचाज को पहले ही मेमोरेंडम दे दिया था। देर रात फातिहा ख्वानी के साथ कर्बला मैदान में मुहर्रम का जुलूस इख्तेताम पजीर हुआ।