Top News

हाईटेंशन तार की जद में आया मुहर्रम जलूस, 11 अफराद झुलसे, 4 की हालत संगीन

11 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
इतवार, 30 जुलाई, 2023
अकवाले जरीं
‘जो कोई नजूमी (ज्योतिष) के पास जाए और उससे कुछ मुस्तकबिल के बारे में सवाल करे तो उसकी चालीस रातों की इबादत कबूल नहीं होती।’  
- मुस्लिम

--------------------------------------------------

पटना, गोपालगंज : आईएनएस, इंडिया 

बिहार के गोपालगंज जिÞले के एक गांव में जुमा के रोज मुहर्रम की नौवीं तारीख को निकाले जा रहे जलूस के दौरान बड़ा हादिसा हो गया। जलूस के साथ चल रहे ताजिया के वहां हाईटेंशन तार की जद में आ जाने से जलूस में शामिल कम अज कम 11 अफराद झुलस गए। उनमें से 4 की हालत संगीन बताई जा रही है। जख्मियों को ईलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 
हाईटेंशन तार की जद में आया मुहर्रम जलूस, 11 अफराद झुलसे, 4 की हालत संगीन

    गोपालगंज पुलिस के मुताबिक जुमा को ताजिया जलूस में हरपूर सफी टोला गांव के कई नौजवान हाथों में लाठी, डंडे, दरख़्त की टहनी और हरे बाँस लेकर शामिल हुए। धरम चक गांव की तरफ जुलूस मिलान के लिए जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान नौजवान जैसे ही धरम चक गांव की तरफ बढ़े, तभी ऊपर से गुजर रहे 11 हजार केवीए बिजली के तार के राबते में ताजिया आ गया। इससे 10 से ज्यादा नौजवान अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गए और जखमी हो गए। इस वाकिया के बाद इलाका में अफरा-तफरी की हालत पैदा हो गई। जख्मियों को आनन फानन ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। 

Must Read

    हादसे की खबर पाकर जिÞला मजिस्ट्रेट डाक्टर नवल किशोर चौधरी और पुलिस सुपरींटेंडेंट स्वर्ण प्रभात सदर अस्पताल पहुंचे। आफिसरान ने मुतास्सिरीन के ईलाज के बारे में डाक्टरों से जानकारी ली। झुलसे लोगों से भी हादिसा के बारे में मालूमात हासिल की। जिÞला मजिस्ट्रेट ने इस वाकिया के ताल्लुक से बताया कि मुहर्रम का जलूस निकालने की इत्तिला इंतिजामीया को नहीं दी गई थी, जिस वजह से बिजली की फराहमी नहीं काटी गई थी। उन्होंने कहा कि जख्मियों की हालत मामूल पर है। सभी खतरे से बाहर हैं। डाक्टरों को बेहतर ईलाज की हिदायत दे दी गई है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने