✅ नई तहरीक : रायपुर
हज कमेटी ऑफ़ इंडिया, मुंबई के सर्कुलर 15 से मौसूल जानकारी के मुताबिक हज-2025 के लिए जाने वाले आजमीन को हज की ट्रेनिंग देने हज असातजा से 13 दिसंबर तक आनलाईन दरख्वास्त मंगाई गई है।छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने कहा कि हज ट्रेनिंग के लिए तयशुदा काबिलियत व जाब्ते की तफसीली जानकारी हज कमेटी की वेबसाइट पर मयस्सर है। मजीद जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, रायपुर के टेलिफोन नंबर 0771-4266646 पर राब्ता किया जा सकता है।